गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा बैटल फॉर्मेशन, थीम “वन्देमातरम्”
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड में इस बार भारतीय सेना का बैटल फॉर्मेशन दिखाई देगा। पहली बार परेड में भैरव बटालियन शामिल होगा जिसे आधुनिक युद्ध से लड़ने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। पहली बार बैक्ट्रियन ऊंट, जॉस्कर टट्टू, शिकारी पक्षी और मिलिट्री डॉग भी इस कर्त्तव्य पथ पर परेड में शामिल होंगे। 77वां गणतंत्र दिवस की थीम “वंदेमातरम्” रखी गई है।
इस साल सेना के जवान कर्तव्य पथ पर एक फेज्ड बैटल एरे फॉर्मेशन में आगे बढ़ेंगे। इसका मतलब है कि वे सेरेमोनियल बुलेवार्ड पर उसी फॉर्मेशन में आगे बढ़ेंगे जैसे वे किसी भी लड़ाई के हालात में करते हैं। इसकी शुरुआत टोही दस्ते से होगी, जिसके बाद लॉजिस्टिक्स जैसी दूसरी मिलिट्री यूनिट्स और इन प्लेटफॉर्म के साथ मौजूद जवान होंगे, जो बैटल गियर पहने हुए दिखाई देंगे।
भैरव बटालियन एडवांस तकनीक से लैस भारतीय सेना की नई टुकड़ी है। 2025 में बनाए गए इन ब्रिगेड्स के नाम हैं रुद्र ब्रिगेड, दिव्यास्त्र बैटरी और भैरव बटालियन। भैरव बटालियन की हर बटालियन में लगभग 250 सैनिक होते हैं। ये सैनिक सेना की इन्फ्रैंट्री, आर्टिलरी, एयर डिफेंस और अन्य सहयोगी टुकड़ियों के सैन्यकर्मी होते हैं। अभी भैरव सेना की लगभग 15 बटालियन तैयार हो चुकी हैं। इन्हें राजस्थान, जम्मू, लद्दाख और पूर्वोत्तर भारत के संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाता है।
पहली बार सेना की रिमाउंट एंड वेटरनरी विंग के जानवर परेड में शामिल होंगे। इनमें 2 बैक्ट्रियन ऊंट, 4 जास्कर टट्टू, 4 शिकारी पक्षी और 10 मिलिट्री डॉग शामिल हैं। पहली बार भैरव लाइट कमांडो बटालियन भी गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगी। अक्टूबर 2025 में भैरव बटालियन को इन्फैंट्री और स्पेशल फोर्सेज के बीच अंतर को पाटने के लिए बनाया गया था।
इस बार परेड स्थल पर एनक्लोजर के नाम अब भारतीय नदियों के नाम पर होंगे। 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए भी एनक्लोजर का नाम भारतीय वाद्ययंत्रों- बांसुरी, डमरू, एकतारा, एसराज, मृदंगम, नगाड़ा, पखावज, संतूर, सारंगी, सरिंदा, सरोद, शहनाई, सितार, सुरबहार, तबला और वीणा के नाम पर रखा जाएगा।
झांकियों के साथ लगभग 2,500 कलाकार सांस्कृतिक प्रदर्शन भी करेंगे। इसके अलावा अलग-अलग बैकग्राउंड के लगभग 10,000 खास मेहमानों को परेड के लिए आमंत्रित किया गया है।
#77thRepublicDay #BattleArray #BhairavBatallion












