गुस्ताखी माफ : स्टेज डांस में श्लील क्या, अश्लील क्या
गरियाबंद के उरमाल में युवा समिति ने 6 दिवसीय ऑपेरा का आयोजन किया था। मैनपुर एसडीएम से अनुमति भी ली थी। एसडीएम इस कार्यक्रम में शामिल भी हुए। आर्केस्ट्रा के इस कार्यक्रम में ओडिशा से जय दुर्गा ओपेरा कटक की डांसर्स बुलाई गई थीं। कार्यक्रम के वायरल वीडियो के अनुसार डांसर्स ने मंच पर कपड़े उतारे और अश्लील हरकतें कीं। एसडीएम इसका वीडियो बनाते भी नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद डांसर्स का किस लेने वाले तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसडीएम तुलसीदास को भी हटा दिया गया है। अब चलते हैं इस संस्कृति के पीछे। यूपी बिहार के रसूखदार परिवारों में विवाह समारोहों में नाचने वालियों को बुलाया जाता है। कहीं-कहीं इनका शारीरिक शोषण भी होता है। वैसे भी देश के अन्य भागों में उच्च शिक्षित तथा धनाढ्य वर्ग में आजकल शादी से पहले बैचलर्स पार्टियां होती हैं। दूल्हा और दुल्हन अपने-अपने दोस्तों या सहेलियों के साथ खूब मस्ती करते हैं। दूल्हे की बैचलर पार्टी में डांसर्स और सेक्सवर्कर्स भी बुलाई जाती हैं। कुछ ही दिन पहले इसी तरह की एक घटना संभल के हयातनगर के गांव घुंघावली से सामने आई थी। यहां शादी से पहले मढ़ा कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो गया था। ओडीशा के सम्बलपुर में एक बड़ा ग्रीष्मकालीन आयोजन होता है। शीतलषष्ठी में शिवजी की बारात निकलती है। देश भर के किन्नर इसमें जुटते हैं। भूखे प्यासे वे दिन भर और रात भर तपती सड़क पर नंगे पांव नृत्य करती हैं। फिर इसमें खुले ट्रॉलों का भी इस्तेमाल होने लगा। आंध्र प्रदेश और कटक से डांसर्स बुलाई जातीं जो इन चलित मंचों पर नृत्य करती। अंधेरा होते ही अश्लील नृत्य शुरू हो जाते। भीड़ इसी के लिए जुटती। हालांकि बाद में इसे बंद करवा दिया गया। दरअसल, आदिम इच्छाएं किसी ने किसी रूप में प्रकट हो ही जाती हैं। फिर गुस्सा कैसा? यह सब होता तो सदियों से रहा है। पर जब से स्मार्ट फोन आया है, इसके वीडियो वारयल होने लगे हैं। फिर शर्मसार समाज और प्रशासन को कोई न कोई प्रतिक्रिया तो देनी ही पड़ती है।
#StageDance #ObsceneDance #Culture












