Rice, Employment and PM Awas Diwas observed in village Basin

ग्राम बासीन में 7 जनवरी को मनाया चावल, आवास एवं रोजगार दिवस

दुर्ग। जिले में प्रत्येक माह की 7 तारीख को चावल उत्सव एवं महात्मा गांधी नरेगा के रोजगार दिवस के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के “आवास दिवस” का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत बासीन में रोजगार दिवस एवं आवास दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीईओ बजरंग कुमार दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, उपाध्यक्ष पवन शर्मा की उपस्थिति रही। ग्राम चौपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वीकृत, निर्माणाधीन एवं पूर्ण आवासों के हितग्राहियों की सूची का वाचन किया गया तथा हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिन हितग्राहियों ने 90 दिवस के भीतर अथवा अत्यंत शीघ्रता से आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया है, उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी दी गई। योजनाओं से संबंधित जानकारी क्यूआर कोड के माध्यम से उपलब्ध कराई गई, जिससे ग्रामीण सरलता से योजनाओं का लाभ और जानकारी प्राप्त कर सकें।कार्यक्रम के दौरान रोजगार दिवस के तहत आजीविका डबरी निर्माण, आजीविका संवर्धन तथा विभिन्न योजनाओं के अभिसरण पर भी चर्चा की गई।
’आवास दिवस’ के आयोजन से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ेगी, आवास निर्माण में आ रही बाधाओं एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण तथा योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। साथ ही निर्माण सामग्री से जुड़ी समस्याओं के समाधान, सामग्री बैंक की स्थापना एवं पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों के आवास कार्यों को प्राथमिकता देना है। हितग्राहियों को 90 दिवस की अकुशल श्रमिक मजदूरी का लाभ देकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराना है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के टोल फ्री नंबर 1800-233-1290 का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

#ChawalUtsav #RojgarDiwas #AwasDiwas #BasinVillage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *