चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर दुर्लभ और विशेष : डॉ शर्मा
भिलाई। चंदखुरी में स्थित कौशल्या मंदिर, दुर्लभ और विशेष है। यह पूरे देश में इस तरह का अकेला मंदिर है। मंदिर में बाल रूप में श्रीराम माता कौशल्या की गोद में सुशोभित हैं। यह एक अत्यंत मनोहारी दृश्य है और भक्तों को आनन्दित करता है। उक्त बातें आचार्य डॉ महेश चन्द्र शर्मा ने चंदखुरी मंदिर के दर्शन के बाद कहीं। डॉ शर्मा ने कहा कि कौशल नरेश भानुमन्त की पुत्री कौशल्या कहलाईं। वाल्मीकि, तुलसीदास और कालिदास आदि ने भी इनका उल्लेख किया है।” डॉ शर्मा देश-विदेश के अनेक सफल शैक्षणिक – सांस्कृतिक भ्रमण कर उनपर शोध पत्र और पुस्तकें लिख चुके हैं। आचार्य डॉ.शर्मा ने हाल ही में चंदखुरी का भी सफल और विस्तृत भ्रमण किया।
उल्लेखनीय है कि उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, दंडकारण्य, कौशल, रामगढ़ (सरगुजा), लक्ष्मण मन्दिर श्रीपुर (सिरपुर) श्रृंगी ऋषि -सिहावा,शबरी नारायण, वैदेही विहार एवं लव-कुश विहार आदि पर अनेक लोकप्रिय और प्रामाणिक शोध लेख एवं पुस्तकें भी लिखी हैं।
आचार्य डॉ.शर्मा ने बताया कि श्रीराम के पूर्वज महाराजा दिलीप ने भी पुत्र प्राप्ति हेतु कामधेनु पुत्री नंदिनी की सेवा की थी। आज भी छत्तीसगढ़ में नन्दिनी नाम से कई स्थान जाने जाते हैं। चंदखुरी में दशरथ महल के आंगन में कौशल्या समेत तीनों रानियों एवं श्री राम सहित चारों भाइयों, वैद्यराज सुषेण, भगवान शिव और कपिश्वर हनुमान की मूर्तियां भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। उधर सरोवर में अमृत हेतु देवों और दैत्यों द्वारा किये गये समुद्र मंथन की भी भव्य मूर्तियां हैं।आज देश- दुनिया में भगवान श्रीराम की भव्य और विशाल से विशाल प्रतिभाओं की चर्चा है। इस सफल सांस्कृतिक यात्रा में आचार्य डॉ.महेश चन्द्र शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी गौरी शर्मा भी साथ थीं।
#KaushalyaMataMandir #DrMaheshChandraSharma












