“तीर्थ” में नशे की फैक्ट्री, 10 करोड़ का MD ड्रग जब्त
आगर मालवा।आगर मालवा जिले में “तीर्थ” नर्सरी में एक बड़ी ड्रग फैक्ट्री चलाई जा रही थी। नारकोटिक्स विभाग ने शनिवार सुबह आमला क्षेत्र स्थित तीर्थ नर्सरी पर छापा मारकर 31 किलो 250 ग्राम MD ड्रग्स जब्त की है। जब्त ड्रग्स की कीमत घरेलू बाजार में करीब 10 करोड़ रुपए, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 50 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
सुबह करीब 4 बजे उज्जैन सहित अन्य जिलों से पहुंची नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने नर्सरी और फार्म हाउस की घेराबंदी की। यह नर्सरी और फार्म हाउस राजस्व रिकॉर्ड में रातड़िया परिवार के नाम दर्ज बताया गया है। कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। तलाशी के दौरान नर्सरी परिसर के भीतर MD ड्रग्स बनाने की गुप्त लैब संचालित मिली। मौके से 31.250 किलो तैयार MD ड्रग्स, करीब 600 किलो केमिकल, साथ ही ड्रग्स निर्माण में उपयोग होने वाली मशीनें और तकनीकी उपकरण जब्त किए गए।
नारकोटिक्स विभाग के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां से MD ड्रग्स की बड़ी खेप उठाई जानी है। इसी आधार पर तड़के नर्सरी की घेराबंदी की गई। टीम करीब 4:30 बजे परिसर में दाखिल हुई और सुबह 10 बजे तक तस्करों का इंतजार किया गया। कोई नहीं पहुंचने पर तलाशी शुरू की गई।
नारकोटिक्स उज्जैन क्षेत्र के अधीक्षक मुकेश खत्री ने बताया कि इस फार्म हाउस सहित आसपास की करीब 180 बीघा जमीन कालूराम रातड़िया और उनकी दोनों पत्नियों आरती व संतोष बाई रातड़िया के नाम पर दर्ज है।
एसपी के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि यह जमीन और फार्म हाउस इंदौर के कुछ लोगों को विक्रय किए जा चुके थे, हालांकि खरीदारों ने मौके पर पजेशन लिया था या नहीं, इस बिंदु पर जांच जारी है।”
#DrugRacket #DrugFactory #AgarMalwa












