दानपेटी में डाली मन्नत की चिट्ठी : प्रेमिका से मिलवा दो भगवान
दंतेवाड़ा/इंदौर। लोग अपने दिल की बात भगवान से भी न कहें तो किससे कहें। जब प्रेमिका दूर चली जाए और किसी काम में मन न लगे भगवान का ही सहारा बचता है। दंतेवाड़ा की अधिष्ठात्री देवी मां दंतेश्वरी को भी एक प्रेमी का पत्र मिला है। पत्र में युवक ने अपनी प्रेमिका से विवाह करवा देने की मांग की है। वहीं इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में एक मां ने अपने बेटे के लिए सुन्दर बहू की मांग की है।यहां भक्तों ने बंद हो चुके नोटों को भी दान पेटी में डाला है।
दरअसल, मंदिरों में रखी गई दान पेटियों को थोड़े थोड़े अरसे बाद या भर जाने पर ही खोला जाता है। पांच महीने के अंतराल के बाद जब मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटियों को खोला गया तो उसमें से नगदी के अलावा यह पत्र भी मिला। पत्र में गर्लफ्रेंड से शादी करवाने की मन्नत मांगी गई है।
दंतेश्वरी माता के मंदिर की दानपेटी में सोना-चांदी के अलावा 11 लाख 18 हजार 194 रुपए मिले। अन्य पत्रों में परिवार में सुख शांति की कामना, एनएमडीसी में नौकरी की अर्जियां भी मिलीं।
इसी तरह इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से इस बार 1 करोड़ 51 लाख से अधिक राशि निकली है। हालांकि राशि की गिनती अभी जारी है। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा और चांदी के आभूषण भी मिले हैं। दिलचस्प बात यह है कि गिनती के दौरान चलन से बाहर हो चुके नोट भी बड़ी मात्रा में मिले हैं। मंदिर की 41 दानपेटियों को हर तीन महीने में खोला जाता है।
खजराना गणेश मंदिर में भी भक्तों ने अपनी मनोकामना पत्र दान पेटी में डाले हैं। एक पत्र में मां ने अपने बेंगलुरु में काम करने वाले बेटे के लिए संस्कारी और सुंदर बहू की मांग की है तो किसी ने अपने लिए जल्द ही एक अच्छी नौकरी भगवान से लगाने की प्रार्थना की है। किसी ने परिवार में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए भगवान को पत्र लिखा था जो दान राशि की गिनती के दौरान प्राप्त हुआ।
#LettertoGod #DonationBox #DanteshwariMata #KhajranaGanesh












