ध्वस्त होंगे कृषि और शास्त्री भवन, 2 साल में नई इमारतें

ध्वस्त होंगे कृषि और शास्त्री भवन, 2 साल में नई इमारतें

नई दिल्ली। केन्द्र ने कृषि भवन और शास्त्री भवन के स्थान पर कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (CCS) बिल्डिंग 4 और 5 के निर्माण का फैसला किया है। 3,006 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से  बन रहे नए सेक्रेटेरिएट के संबंध में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने सोमवार को टेंडर जारी कर दिया। कृषि भवन और शास्त्री भवन में संचालित हो रहे विभागों को कॉमन सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग- 1, 2 और 3 में स्थानांतरित किया जा रहा है।
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार CCS बिल्डिंग-4 और 5 आठ-आठ मंजिला होंगी। इनका निर्माण पीईबी (प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग) स्टील स्ट्रक्चर के रूप में किया जाएगा जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, सात ऊपरी मंजिलें और टेरेस शामिल होंगी। निर्माण की समय-सीमा दो वर्ष तय की गई है, जबकि परियोजना के तहत निर्माण के बाद पांच साल तक संचालन और रखरखाव (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस) भी ठेके में शामिल रहेगा।

फिलहाल कृषि भवन में कृषि, ग्रामीण विकास और पंचायती राज जैसे मंत्रालय काम कर रहे हैं, जबकि शास्त्री भवन में सूचना एवं प्रसारण, शिक्षा, संस्कृति समेत कई विभाग संचालित हैं। शास्त्री भवन में कार्यरत कई मंत्रालयों को नए कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट भवन, कर्तव्य भवन-2 में शिफ्ट किया जा रहा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को कम से कम 120 कमरे, संस्कृति मंत्रालय को 45 कमरे, विधि एवं न्याय मंत्रालय को 110 कमरे, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय को 30 कमरे, कृषि मंत्रालय को 12 कमरे, शिक्षा मंत्रालय को 50 से अधिक कमरे आवंटित किए गए हैं। वहीं रक्षा मंत्रालय को करीब 225 कमरे दिए गए हैं, जबकि ग्राउंड और प्रथम तल पर 12 कमरे सीबीआई के लिए आरक्षित हैं।

#KrishiBhawan #ShastriBhawan #CCS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *