NARAKAS organizes self composed poetry recitation competition in Bhilai

नराकास, भिलाई-दुर्ग स्तरीय स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता

भिलाई। ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग’ के तत्वावधान में दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, मध्यम व्यवसाय कार्यालय भिलाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती, युवा दिवस के अवसर पर नराकास स्तरीय स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीएसपी के महाप्रबंधक राजीव कुमार के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता सचिव, नराकास भिलाई-दुर्ग एवं वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, भिलाई रवि पाठक ने की। प्रतियोगिता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के सदस्य संस्थानों के कुल 25 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने कहा कि, नराकास, भिलाई-दुर्ग को देश भर के नराकासों के मध्य उच्च क्रम में पहुँचाने में ऐसे आयोजन अवश्य ही सहायक सिद्ध होंगे। स्वरचित काव्य पाठ जैसी प्रतियोगिताएँ हिंदी भाषा एवं भारतीयता के प्रति आत्मीयता बढ़ाती हैं और हिंदी को जन-जन से जोडऩे का कार्य करती हैं। राष्ट्रीय एकता तथा भारतीय जीवनमूल्यों के प्रति अपनत्व जागृत करने में हिंदी सहायक है, अत: इन आयोजनों का क्रम बना रहना चाहिए। आयोजन को हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक सार्थक और प्रेरणादायी प्रयास बताया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रवि पाठक ने कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक चेतना की आत्मा है। ऐसे साहित्यिक आयोजनों से कार्यस्थल पर रचनात्मक वातावरण बनता है।
छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न से सम्मानित साहित्यकार, लेखक, कवि एवं नाटककार भारत वेद, बीएसपी के उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा), जितेन्द्र दास मानिकपुरी तथा डॉ. अजय आर्य प्रतियोगिता के निर्णायक थे। प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार क्रमश: बीएसपी के जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट ओमवीर करन, एवं कनिष्ठ प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल तथा तृतीय पुरस्कार आईआईटी भिलाई के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ऋषि रंजन सिंह, को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार गरिमा चन्द्रा, प्रदीप कुमार, नूपुर बिस्वास, अनिल कुमार द्विवेदी, संजीव कुमार को प्रदान किया गया।

#Narakas #PoetryCompetition

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *