नेशनल सायकल पोलो; छत्तीसगढ़ तीनों वर्गों में बनी चैंपियन

नेशनल सायकल पोलो; छत्तीसगढ़ तीनों वर्गों में बनी चैंपियन

भिलाई। भारतीय साइकिल पोलो महासंघ द्वारा आंध्रप्रदेश के कड़पा में आयोजित राष्ट्रीय साइकिल पोलों प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की तिहरी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ की साइकिल पोलों की लड़कियों ने इतिहास रचते हुए सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में चैंपियनशिप पर कब्जा किया। छत्तीसगढ़ की तीनों वर्ग की टीमों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यह सफलता पाई है।

भारतीय साइकिल पोलो महासंघ के संयुक्त सचिव विनायक चन्नावार तथा बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष परविंदर सिंह ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय साइकिल पोलो महासंघ द्वारा 10 से 13 जनवरी तक कड़पा आंध्र प्रदेश में 22वीं सब जूनियर बालिका, 28वीं जूनियर बालिका तथा 26वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। छत्तीसगढ़ कि बेटियों ने तीनों ही वर्गों में राष्ट्रीय चैंपियन बनकर भिलाई इस्पात संयंत्र तथा संपूर्ण छत्तीसगढ़ को गौरवानवित किया।

इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के सरंक्षक व सांसद विजय बघेल, ऑफिसर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर, छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के डॉ रमेश श्रीवास्तव, सचिव प्रदीप कान्हे, सुधीर बंसल, सुभाष टिंगुरिया, प्रतीक मनोध्या, शशांक देशमुख व  छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भी बधाइयां दी।

छत्तीसगढ़ की टीमों ने दर्ज की एकतरफा जीत
दल के प्रशिक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एस संतोष राव तथा मुख्य प्रशिक्षक देव प्रकाश वर्मा ने बताया कि जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को एक तरफा 18 के मुकाबले 1 गोल से परास्त किया। इसी प्रकार सीनियर महिला वर्ग के फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ ने केरल को 13 के मुकाबले 9 गोलों से परास्त कर राष्ट्रीय विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। सब जूनियर के फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने कांटे की टक्कर में भारी संघर्ष करके 8 के मुकाबले 7 गोल से विजय प्राप्त कर अपना परचम लहराया।

लक्ष्मी निर्मलकर ने दागे सर्वाधिक गोल
सीनियर वर्ग में संपूर्ण प्रतियोगिता में लक्ष्मी निर्मलकर सर्वाधिक 15 गोल मारकर सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता की  सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बनी। जूनियर वर्ग में कुमारी पूनम देवी सर्वाधिक24 गोल मारकर जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बनी। तथा सब जूनियर वर्ग में कुमारी धात्री देशमुख सर्वाधिक16 गोल मारकर सब जूनियर वर्ग की  प्रतियोगिता में सबसे अधिक गोल करने वाली खिलाड़ी बनी।

#CyclePolo #ChhattisgarhChampion

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *