Rajnath commissions first indigenous pollution control ship Samudra Pratap

प्रदूषण नियंत्रण के लिए भारत ने पहली बार उतारा स्वदेश निर्मित जहाज

गोवा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा में पहले स्वदेशी जहाज समुद्र प्रताप को कमीशन किया। प्रदूषण को कंट्रोल करने वाले इस जहाज को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है। 114.5-मीटर लंबे इस शिप में 60 प्रतिशत से ज्यादा स्वदेशी सामान लगे हैं। 4,200 टन के इस जहाज की गति 22 नॉटिकल माइल से ज्यादा है और यह 6,000 नॉटिकल माइल तक चल सकता है।
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल अशोक कुमार भामा की कमान वाली इस शिप में 14 अधिकारी और 115 जवान हैं। इसमें पहली बार दो महिला अधिकारियों की नियुक्ति भी शामिल है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत समुद्र के संसाधनों को मानवता की साझा विरासत मानता है। उन्होंने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण है और तटरक्षक बल ने इस दिशा में सराहनीय कदम उठाए हैं। महिला अधिकारियों को पायलट, ऑब्जर्वर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और लॉजिस्टिक्स ऑफिसर जैसी अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

#SamudraPratap #OceanicEnvironment #IndiasFirst #Indiginous #PollutionControl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *