बच्चों ने ड्राइंग-पेंटिंग, रंगोली से दिया यातायात सुरक्षा का संदेश
भिलाई। थाना सुपेला परिसर में शासकीय स्कुल कोसा नगर, इंदिरागांधी स्कूल, गांधी विद्या पीठ के 100 के 150 बच्चो के व्दारा यातायात के जागरूकता के विषय में ड्राइंग, रंगोली व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया
प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया गया 
कार्यक्रम के तहत् मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौड़ एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी द्वारा बच्चों व आमजन को यातायात नियमो के पालन कर दुर्घटना से बचाव के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साइबर अपराध से बचाव हेतु साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 का प्रयोग करने बताया गया साथ ही सायबर ठगी के तरीकों एवं उनसे बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई
जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी में बच्चों यातायात नियमों के संदर्भ में चित्र,रंगोली चित्र,स्लोगन बनाकर अनूठे तरीक़े से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया

कार्यक्रम में चित्रकला में प्रथम स्थान- निहारिका यादव, विश्वजित विश्वकर्मा, गांधी विद्या पीठ,
द्वितीय स्थान- शिवा दुर्गा, आंचल देवांगन, शा0 स्कुल कोसा नगर, पिंकी राउत, इंदिरा गांधी हा. से. स्कूल, दक्ष तांडी गांधी विद्या पीठ।
रंगोली में प्रथम स्थान (1). जेसिका बंजारे, 2. ज्योति, 3 वर्षा साधना, 4. सोनाली,
स्लोगन में प्रथम स्थान फैजुल्ला अंसारी शासकीय स्कुल कोसा नगर का रहा जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
#TrafficSafety #TrafficAwareness #BhilaiTraffiMonth












