Students without license held during traffic month

बिना लाइसेंस गाड़ी चला रहे 15 नाबालिग स्टूडेंट्स की गाड़ियां जब्त

भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) के मार्गदर्शन में 1 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिला स्तरीय पर किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत केपीएस नेहरू नगर तथा जेआरडी स्कूल के 15 नाबालिग विद्यार्थियों को बिना लाइसेंस के स्कूटी से स्कूल आते पाया गया। उनके वाहन जब्त कर पेरेन्ट्स को बुलाया गया।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं इस अभियान में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने हेतु तथा सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसी दौरान KPS स्कूल नेहरू नगर एवं JRD स्कूल दुर्ग में बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले नाबालिक छात्र-छात्राओं के वाहन यातायात कार्यालय नेहरू नगर लाया गया। उनके परिजनों को यातायात कार्यालय बुलाकर समझाइए दी गई की नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने ना दे। 16 वर्ष से अधिक उम्र होने वाले बच्चों का लाइसेंस बनवाकर बिना गियर वाली वाहन हेलमेट के साथ चलने दे।

मोटर व्हीकल एक्ट की धारा बिना लाइसेंस, नाबालिक द्वारा वाहन चालान, बिना हेलमेट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक वाहन चालक पर कार्रवाई की गई, जिसमें एक नाबालिक वाहन चालक द्वारा बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाते गए पाया गया जिस पर ₹6000 का चालान कर मोडिफाइड साइलेंसर को जप्त किया गया ।कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट वाले 25 स्कूली छात्र-छात्राओं के ऊपर की कार्रवाई की गई यह कार्रवाई आगे निरंतर जिले के सभी स्कूल कॉलेज में किया जाएगा।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा उक्त कार्यवाही के दौरान स्कूल प्रबंधन से मिलकर समझाइए दी गई कि ऐसे बच्चों को वाहन के साथ प्रवेश न दे और उनकी एक सूची तैयार कर उनके परिजन को बुलाकर समझाइए देने निर्देशित किया गया और यातायात पुलिस दुर्ग सभी परिजन से अपील करती है की नाबालिक बच्चों को कदापि वाहन चलाने ना दें।

#TrafficSafetyMonth #Studentswithoutlicense #TrafficPoliceBhilai-Durg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *