भिलाई की साक्षी बनीं वीबी यंग लीडर्स डायलॉग में पीएम प्रेजेंटर
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर की साक्षी पांडे ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में उनका चयन पीएम प्रेजेंटर के रूप में हुआ है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पहल भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं को देश के विकास की दिशा तय करने में भागीदार बनाना है।इस संवाद में देशभर से 50 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। बहुस्तरीय चयन प्रक्रिया—जिसमें क्विज़, निबंध लेखन, प्रेज़ेंटेशन और साक्षात्कार शामिल थे—के बाद पूरे देश से केवल 22 प्रतिभागियों को पीएम प्रेजेंटर के रूप में चुना गया। साक्षी पांडे भी इस चयनित समूह में शामिल रहीं।
अंतिम चरण के लिए रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ से चयनित प्रतिभागियों का सम्मान समारोह माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा आयोजित किया गया। नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रतिनिधिमंडल को केंद्रीय शहरी कार्य मंत्री टोकहन साहू द्वारा भी आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का समापन भारत मंडपम में हुआ, जहाँ साक्षी पांडे ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए। यह उपलब्धि न केवल साक्षी के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाती है।
उल्लेखनीय है कि साक्षी पांडे ने अपनी स्कूली शिक्षा माइलस्टोन स्कूल से तथा उच्च शिक्षा भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से प्राप्त की है। वे डॉ. श्रवण पांडे, प्राध्यापक, भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तथा डॉ. रचना पांडे, प्राचार्य, कॉन्फ्लुएंस कॉलेज, की पुत्री हैं।
#VBYoungLeaders #SakshiPande












