After Bhoramdev next tourist corridor to comeup in Ratanpur Mahamaya

भोरमदेव के बाद अब बारी रतनपुर महामाया कॉरिडोर की

बिलासपुर। छौत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल का कहना है कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन स्थलों का विस्तार करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकें। उन्होंने बताया कि भोरमदेव कारिडोर का काम शुरू हो गया है और उसके बाद चित्रकूट एवं मां महामाया देवी रतनपुर पर्यटन क्षेत्र का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को गया है जिसे जल्द से जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।प्रदेश के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल शनिवार को बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन के विस्तार के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के भोरमदेव पर्यटन स्थल को विकसित करने का काम शुरू हो गया है, उसके बाद चित्रकूट पर्यटन स्थल और मां महामाया पर्यटन स्थल के विकास लिए प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास गया है।

महामाया मंदिर रतनपुर कारिडोर के लिए यहां के सांसद केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं अन्य भाजपा के विधायक भी प्रयासरत हैं और जल्द ही केन्द्र से स्वीकृति मिलने के बाद कारिडोर बनेगा। मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार से पर्यटन के क्षेत्र में भरपूर सहयोग मिल रहा है और आगे शिरपुर व चंपारण पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्र को प्रस्ताव भेजेंगे।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में पग-पग में पर्यटन स्थल है इसलिए बाहर के पर्यटकों को यहां लाना है। इसके लिए पहले रायपुर और आसपास के पर्यटन स्थल का विकास कर रहे हैं, उसके बाद बिलासपुर एवं सरगुजा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों का विकास करेंगे। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बिलासपुर एयरपोर्ट का विस्तार चल रहा है और सरगुजा एयरपोर्ट विस्तार के लिए भी प्रयास करेंगे।

मनरेगा के बदले जी-राम-जी योजना का कांग्रेस द्वारा विरोध के सवाल पर मंत्री श्री अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेसी हर काम का विरोध करते हैं। राम मंदिर का, कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध किए और अब जी-राम-जी का विरोध कर हैं, किन्तु जनता ने कांग्रेस पर विश्वास करना छोड़ दिया है। यह जन-जन की स्कीम है और विकसित भारत बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए यह स्कीम लाया गया है।

#ChattisgarhTourism #RatanpurMahamayaTemple

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *