Mahila Chamber plans gala celebration on Makar Sankranti

मकर संक्रांति पर महिला चैम्बर करेगी सोना-चांदी की बारिश

भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला चेम्बर द्वारा 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर ”हमारे सपनों का आंगन” का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें माइक्रोवेव अवन से लेकर सोने की अंगूठी और चांदी के सिक्के जीते जा सकते हैं। इसके पोस्टर का विमोचन आज महिला विंग की अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता ने वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया। इस कार्यक्रम में ”म्यूजिकल तंबोला” और ”पाक कला प्रतियोगिता” विशेष आकर्षण रहेगा। आयोजन छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी एवं महिला चेम्बर अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता के कुशल नेतृत्व में दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए शानदार पुरस्कार रखे गए हैं जिसमें प्रथम पुरस्कार माइक्रोवेव ओवन, द्वितीय पुरस्कार –  सोने की अंगूठी तथा तृतीय पुरस्कार स्मार्ट फोन होगा। इसके अतिरिक्त, विजेताओं को बड़ी संख्या में चांदी के सिक्के और अन्य ढेरों उपहार प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला चेम्बर महामंत्री मनीषा तारवानी, कोषाध्यक्ष नम्रता अग्रवाल और कोऑर्डिनेटर स्वाति सोनी को प्रोग्राम डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, चेम्बर के सांस्कृतिक प्रभारी अनिल जोतसिंघानी कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका निभाएंगे।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, संरक्षक एवं महिला चेम्बर विंग प्रभारी तिलोक चंद बरड़िया, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, उपाध्यक्ष दिलीप इसरानी सहित महिला चेम्बर पदाधिकारी संरक्षक मीनाक्षी टूटेजा, कार्यकारी अध्यक्ष मधुबाला सिंह, और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इन नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है। डाॅ. ईला गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष-महिला चेम्बर
मो. 92001-26862, मनीषा तारवानी प्रदेश महामंत्री-महिला चेम्बर मो. 94255-02398 तथा नम्रता अग्रवाल
प्रदेश कोषाध्यक्ष-महिला चेम्बर 9827822285.

#MahilaChamber #CGChamberofCommerce #MakarSankranti2026

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *