Maitri Baag Food Court to cater healthy and tasty snacks

मैत्री बाग में अब “फूड कोर्ट” की सुविधा, खाने का टेंशन खत्म

भिलाई। भारत-रूस मैत्री के प्रतीक भिलाई इस्पात संयंत्र के मैत्री बाग में 1 जनवरी 2026 से नई फूड कोर्ट सुविधाएं प्रारंभ हो गई हैं। 1 जनवरी 2026 से प्रगति मीनार के सामने इस सुविधा का शुभारंभ किया गया। विविधता और सुविधा प्रदान करने के लिए विकसित इस फूड कोर्ट में चाउमीन, पनीर चिली, पास्ता, सैंडविच सहित कई लोकप्रिय व्यन्जन उपलब्ध होंगे। त्वरित सेवा सुनिश्चित करने के लिए कुल छह अलग-अलग काउंटर स्थापित किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, मैत्री बाग के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप तथा जू प्रवेश के सामने भी नए फूड एवं सर्विस काउंटर लगाए गए हैं, जिससे पूरे परिसर में आगंतुकों की पहुंच और सुविधा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य स्वच्छ, सुव्यवस्थित और हाइजीनिक फ़ूड आउटलेट्स विकसित करना है, ताकि पर्यटकों के लिए यह स्थल और अधिक आनंददायक बन सके।

सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) प्रबंधन द्वारा मैत्री बाग में कई नई अधोसंरचनात्मक एवं सेवा संबंधी पहलें की जा रही हैं। क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक पर्यटन स्थलों में शामिल मैत्री बाग को और अधिक आकर्षक तथा सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

उल्लेखनीय है कि मैत्री बाग, समीपवर्ती जवाहर उद्यान के साथ मिलकर कुल 187 एकड़ के विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें से 147 एकड़ क्षेत्र केवल मैत्री बाग के अंतर्गत आता है। यहाँ पूर्व से ही नौकायन सुविधा, मिनी ट्रेन, विस्तृत हरित लॉन जैसी अनेक आकर्षक सुविधाएं प्रदान करता है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह उद्यान विविध प्रकार की वनस्पतियों और जीव-जंतुओं का भी आवास है, जहां शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्य पशुओं की कई प्रजातियां मौजूद हैं।

मैत्री बाग के उद्यानों के रखरखाव तथा पशु कल्याण की जिम्मेदारी भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की एक समर्पित टीम द्वारा पूरी निष्ठा के साथ निभाई जाती रही है, जिससे स्वच्छता, संरक्षण और पशु देखभाल के उच्च मानकों को निरंतर बनाए रखा जा रहा है।

#MatribagBhilai #FoodCourt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *