रील बनाने पर टोका तो नाबालिग बीवी ने घोंट दिया पति का गला
झाबुआ। कोई भी आदत जब दीवानगी की हालत तक पहुंच जाए तो कुछ भी हो सकता है। एक 25 साल के युवक ने जब अपनी पत्नी को दूसरों की शादी में नाचने और रील्स बनाने पर टोका तो उसने घर पहुंचकर पति को गला घोंटकर मार डाला। गला घोंटने के लिए उसने उसी पगड़ी का इस्तेमाल किया जो युवक ने अपनी शादी पर बांधी थी। नाबालिग पत्नी को पुलिस ने हिरासत मेें ले लिया है।
वारदात 28 जनवरी की है। एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि 28 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे डायल 112 पर सूचना मिली थी कि 25 वर्षीय कैलाश पिता रायचंद माल का शव उसके घर में संदिग्ध हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआती जांच में मामला उलझा हुआ लगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि कैलाश की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने इसी पॉइंट पर जांच आगे बढ़ाई।
इस दौरान पता लगा कि कैलाश अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। जिसके कारण उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था। पुलिस ने इसे आधार बनाकर पत्नी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। जहां सख्ती बरतने पर पत्नी ने अपराध कबूल लिया।
पत्नी ने बताया कि 28 जनवरी को कैलाश और वो एक शादी समारोह में गए थे। वहां पत्नी डीजे पर नाचते हुए रील बना रही थी। कैलाश ने उसे नाचने और सोशल मीडिया पर रील अपलोड करने से मना किया। इसी बात पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी।
शादी समारोह से लौटने के बाद कैलाश सो गया। इसके बाद पत्नी ने घर में रखी वही पगड़ी उठाई, जो कैलाश ने अपनी शादी में पहनी थी। उसने उस पगड़ी को रस्सी का रूप दिया और गहरी नींद में सो रहे कैलाश का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। कैलाश की शादी करीब एक साल हुई थी। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। फिलहाल, दंपती को कोई बच्चा नहीं है।
पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या का तरीका यूट्यूब पर देखा था। उसने मोबाइल से फंदा बनाना सीखकर पगड़ी की रस्सी बनाई और सो रहे पति का गला तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं।
(image credit pudhari.news)
#WifeKillsHusband #ReelAddict #MinorBride












