Pradeep on Rajnandgaon successfully builds up a business with employment generation

लघुवनोपज पर आधारित उद्योग ने बदली प्रदीप की तकदीर

राजनांदगांव। धुन के पक्के ऐसे लोग जिन्होंने अपनी जिद से दुनिया बदली है। ऐसी ही एक मिसाल है वैशाली नगर राजनांदगांव निवासी प्रदीप कुमार रामराव देशपांडे। प्रदीप ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से एक ऐेसी राह बनाई, जिससे केवल आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्त बने बल्कि स्वसहायता समूह की महिलाओं को रोजगार भी प्रदान किया। आज उनके साथ-साथ महिला समूहों का भी जीवन बदल रहा है।प्रदीप ने बताया कि प्रदेश में लघुवनोपज की असीम संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत उद्योग प्रारंभ किया। मशीन एवं शेड के लिए 5 लाख 50 रूपए की राशि ऋण प्राप्त हुआ। जिसमें से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत 2 लाख 13 हजार 500 रूपए अनुदान मिला। उन्होंने कौरिनभाठा में संस्कारधानी महिला कृषक अभिरूचि स्वसहायता समूह की महिलाओं को अपने उद्योग से रोजगार प्रदान किया। योजना अंतर्गत प्राप्त राशि से उन्होंने आईटीआई बाम्बे से चिरौंजी डिकॉल्डीकेटर मशीन खरीदा है, जिससे चिरौंजी का छिलका अलग कर चिरौंजी अलग करते हैं। छिलके से चारकोल बना रहे हैं तथा कुछ चिरौंजी का तेल भी निकाल रहे हैं। हर्रा, बहेरा डिकॉल्डीकेटर से मशीन के माध्यम से हर्रा, बहेरा की छाल निकालते हैं। शेष गुठली से चारकोल निकालने का कार्य तथा हर्रा, बहेरा गिरी से तेल निकालने का कार्य कर रहे हैं। चिरौंजी, हर्रा एवं बहेरा की मार्केट में बहुत मांग है तथा इसकी अच्छी बिक्री हो रही है। जिससे सलाना लगभग 4 लाख रूपए की आय हो रही है।
प्रदीप कुमार रामराव देशपांडे ने बताया कि उनका प्रोसेसिंग यूनिट सोलर प्लांट से चलता है। ग्रामीण एवं वनीय क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति में सुविधाजनक होने के कारण उन्होंने सोलर प्लांट लगवाया है। सोलर प्लांट से बिजली का बिल शून्य हो जाता है। नवीन तकनीक से कार्य करने पर वनीय क्षेत्रों में भी कार्य करने में सुविधा मिली है। वनीय क्षेत्रों में लघु वनोपज संग्रहण करने तथा पौध संरक्षण के प्रति जागरूकता आ रही है। समूह की महिलाओं को आजीविका का साधन मिलने से वे आर्थिक दृष्टिकोण से समृद्ध हो रहीं हंै। उन्होंने बताया कि वे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखण्ड, ओडि़शा में भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में कारगर है। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया है।

#ForestProduce #SmallIndustry #SuccessStory

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *