श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता पर अनूठा प्रयोग
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में मतदाता पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में 10 जनवरी को हिंदी वर्णमाला का उपयोग करते हुए मतदान की प्रक्रिया की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। प्राचार्य डॉ अर्चना झा एवं अकादमिक डीन डॉ दुर्गाप्रसाद राव के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण सम्मिलित हुए।
जुनवानी भिलाई दिनांक 10 जनवरी 2026 को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को मतदाता वर्णमाला के द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गयाद्य जिसमें हिंदी वर्णमाला के सभी स्वर एवं व्यंजनों के माध्यम से मतदान की प्रक्रियाओं का विश्लेषण करते हुए अपने मतों का सही उपयोग करने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।
#VoterAwareness #SVEEP #SSMVBhilai












