Traffic Month in Science College Durg

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत व्याख्यान एवं शिविर का आयोजन

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग में कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस छात्र इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात जागरूकता व्याख्यान एवं शिक्षार्थी लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एके खान ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो सुदेश साहू के द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया जिसमें उन्होंने आयोजन के उद्देश्य एवं सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ खान ने विद्यार्थियों से यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने तथा सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न अंग मानने की अपील की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयए दुर्ग के परिवहन निरीक्षक सनत कुमार जांगड़े, एसएल लकड़ा,और सुभाष बंजारे सांख्यिकी अधिकारीद् द्वारा यातायात नियमों, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, नशे में वाहन न चलाने, गति सीमा का पालन करने तथा दुर्घटनाओं से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
व्याख्यान के पश्चात आयोजित शिविर में विद्यार्थियों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा इच्छुक विद्यार्थियों के आवेदन भी कराए गए। एनएसएस स्वयंसेवकों ने शिविर के संचालन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो सुदेश साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

#ScienceCollegeDurg #Traffic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *