Durg district emerges Winner in Satyanand Yoga

सत्यानंद योग प्रतियोगिता में दुर्ग जिला बना चैम्पियन

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रेम निरंजन योगासन खेल संघ एवं योग लंगर समिति भिलाई के तत्वाधान में परमहंस स्वामी सत्यानंद जी की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप का खिताब दुर्ग जिले ने अपने नाम किया, जबकि राजनांदगांव जिला उपविजेता रहा एवं सक्ती जिले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
विभिन्न आयु वर्गों में विजेता प्रतिभागी क्रमश: इस प्रकार रहे –
बालक वर्ग (5 से 9 वर्ष – आर्टिस्टिक योग): प्रथम तनय, श्रेयांश, द्वितीय तनिष्क, रविकांत एवं तृतीय दिलेश्वर, गुरवेंद्र। बालक (9 से 14): प्रथम शिवांश, केतन, द्वितीय नितेश, अविनाश, तृतीय रामेश्वरम, सुबोध।
बालिका वर्ग प्रथम अंतरा, निशिका, द्वितीय कुलदीपिका, दीक्षका, तृतीय याचना, सैनी। बालिका वर्ग (14 से 19 वर्ष): प्रथम आयुष, प्रियांशी, द्वितीय हर्षिता, नयना, (19 से 28 वर्ष): प्रथम प्रियंका, रामिशा।
प्रतिभागियों ने ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगा (सिंगल व पेयर) तथा रिदमिक योगा जैसे विभिन्न इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समापन अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता नगर निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर ने की। मुख्य अतिथि नरेंद्र बंछोर ने योग के माध्यम से स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति प्रतिभागियों की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि योग जीवन को संतुलित और अनुशासित बनाता है। वहीं अध्यक्षीय उद्बोधन में केशव बंछोर ने कहा कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक एवं नैतिक विकास का भी सशक्त माध्यम है। समापन समारोह में विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

#SatyanandYoga #DurgWinner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *