Competitions under Raipur Sahitya Mahotsava in Science College Durg

साइंस कालेज दुर्ग में साहित्य उत्सव के तहत प्रतियोगिताएं संपन्न

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में साहित्य समिति द्वारा रायपुर साहित्य उत्सव के तहत महाविद्यालय एवं जिला स्तर पर कविता एवं कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय स्तर पर कविता लेखन में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा कहानी लेखन में 11नवोदित कहानीकारो द्वारा नव रचित कहानी प्रतियोगिता में शामिल हुई। जिसमें महाविद्यालय के निर्णायक समिति डॉ उमा आडिल एवं डॉ रमणी चन्द्राकार द्वारा मूल्यांकन कर कहानी में प्रथम दीपांशु नेताम एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर द्वितीय नीरज एम.ए.अंग्रेजी और तृतीय मेहूल चन्द्राकार ,तुमेश कुमार देशमुख स्थान प्रदान किया गया एवं कविता में प्रथम सुष्मिता सेन एम.ए.चतुर्थ सेमेस्टर , द्वितीय दावेन्द्र एम.ए.हिन्दी एवं तृतीय ईमन एम.ए.हिन्दी स्थान प्रदान किया गया ।
जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय द्वारा जिला स्तर पर दुर्ग जिले के समस्त महाविद्यालय से प्रतियोगिता हेतु रचनाएं आमंत्रित की गई थी। जिसके निर्णायक गण विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक डॉ. सियाराम शर्मा, डॉ अंजन कुमार, डॉ. अशोक कुमार तिवारी, डॉ. यशेश्वरी धु्रव प्राध्यापक, श्रीमती मीना गुप्ता, श्री ऋषि गजपाल उपस्थित रहे।
उक्त प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने कहानी एवं कविता में भाग लिया। जिला स्तरीय कविता प्रतियोगिता में प्रथम, हेमपुष्पा, भिलाई मैत्री कालेज, द्वितीय सुष्मिता सेन, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय तृतीय रक्षा बिसेन, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई, सांत्वना पुरस्कार रेणुका साहू, कल्याण कालेज, भिलाई, सोनिया निषाद, शहीद डोमेष्वर कालेज, जामगांव एवं कहानी में प्रथम दीपांषु नेताम, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय द्वितीय गार्गी तिवारी, डाॅ. शंकराचार्य महाविद्यालय, तृतीय कविता मालेकर, शासकीय वा.वा. पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग एवं सांत्वना पुरस्कार परिणिता विष्वकर्मा, इंदिरा गांधी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, वैषाली नगर, भिलाई, देवचंद, सांई महाविद्यालय, भिलाई को प्रदान किया। जिला स्तरीय चयनित समस्त प्रतिभागियों की रचनाओं को छत्तीसगढ़ संवाद, रायपुर साहित्य उत्सव प्रकोष्ठ नवा रायपुर अटल नगर भेजा जाएगा। प्रत्येक जिला स्तर व राज्य स्तर पर नगद पुरस्कारों की घोषणा शासन द्वारा की गयी है।
कार्यक्रम का समन्वयन नोडल अधिकारी डॉ.मर्सी जॉर्ज एवं साहित्यिक समिति की समन्वयक डॉ .के.पद्मावती एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ .ज्योति धारकर ,डॉ. प्रीति तन्ना ,श्री जैनेंद्र दीवान, डॉ. रजनीश उमरे ,डॉ.ओमकुमारी देवांगन द्वारा किया गया।

#RaipurSahityaUtsav #ScienceCollegeDurg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *