Chitragupta Mandir Samiti Celebrates Annutal Function

सामाजिक मिलन में बच्चों को भी लेकर आएं – रिकेश सेन

भिलाई। सामाजिक मिलन समारोहों में अपने बच्चों को भी लेकर आएं। तभी वे अपने समाज और संस्कृति से जुड़ पाएंगे। वे अपनी गौरवशाली परम्परा और इतिहास से परिचित होंगे। इसका एक लाभ यह भी होगा कि वे अंतरजातीय या अंतर-धार्मिक विवाहों की तरफ आकर्षित नहीं होंगे। उक्त उद्गार रविवार को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने चित्रांश मंदिर सेक्टर-6 में व्यक्त किये। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर नीरज पाल ने की। मंच पर समाज के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्षगण नरेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद प्रसाद, विश्वरंजन श्रीवास्तव, हिमांशु वर्मा, एवं श्री प्रधान भी मौजूद थे। इस अवसर पर समाज के कृति विद्यार्थियों के साथ ही हाल ही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जीतने वाली टीम का भी सम्मान किया गया।


विधायक रिकेश सेन चित्रांश मंदिर में पारीवारिक मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर समाज के कृति बच्चों को सम्मानित करने की परम्परा का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल करने का यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है। राष्ट्र के विकास में समाज के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने समाज को हर संभव सहयोग का वायदा भी किया।


विधायक ने कहा कि वे स्वयं एक अत्यंत साधारण परिवार से आते हैं। यहां तक कि ठंड में ओढ़ने के लिए कंबल नहीं होते थे तो वे बारदाना को सी कर कंबल बना लिया करते थे। यहीं से उन्हें प्रेरणा मिली और इस साल ठंड से पहले उन्होंने वंचित तबके लिए कंबल बैंक की स्थापना की। इसके अलावा जन सहयोग से 31 प्रकार के रक्त परीक्षणों को निःशुल्क करने, एक रुपए में एक्सरे करने, दो नग वेंटीलेटर एम्बुलेंस, एक शव वाहन और फ्रीजर कॉफिन का व्यवस्था करने में सफल रहे हैं। समाज अपने विकास का ब्लूप्रिंट बनाएं, वे उसे पूरा करने में सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर नीरज पाल ने बताया कि यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने यहां डोम शेड के निर्माण की बात कही थी। इसके प्रस्ताव पारित हो चुका है तथा जब भी समाज चाहेगा उसके लिए भूमि पूजन कर दिया जाएगा।
अतिथि द्वय ने समाज के कृति विद्यार्थियों के साथ ही नृत्य, संगीत या कला के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वालों को भी सम्मानित किया। क्रिकेट टीम की सराहन करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद लोगों को रचनात्मकता एवं सकारात्मकता की ओर ले जाता है। इसे और भी आगे तक लेकर जाने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सपना श्रीवास्तव, डॉ अलका दास एवं दीपक रंजन दास ने की।

#ChitraguptaMandir #ChitranshChitranshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *