BSP organizes painting cmpetition in Suniti Udyan

सुरक्षा माह के दौरान बच्चों ने सुनीति उद्यान में बनाई पेंटिंग

भिलाई। सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत वार्षिक सुरक्षा ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता–2026 का आयोजन किया। यह आयोजन सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 11 जनवरी को सेक्टर–8, स्थित सुनीति उद्यान में किया गया। मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार तथा अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) डी. सतपथी ने की। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष जनवरी माह में सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत यह आयोजन सम्पन्न होता है। प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूली बच्चों, विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों तथा अभिभावकों/पालकों सहित लगभग 1200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ड्राइंग एवं पेंटिंग के विषय एक्सटेम्पोर (तत्काल) प्रकृति के रहे, जिन्हें स्थल पर ही घोषित किया गया, जिससे प्रतिभागियों की मौलिक सोच, रचनात्मकता और सहज अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन मिला। ड्राइंग शीट्स सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गईं, जबकि रंग भरने की सामग्री प्रतिभागी स्वयं लेकर आए।

प्रतिभागियों ने सामान्य सुरक्षा, अग्नि एवं गृह सुरक्षा, रेल एवं सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण तथा औद्योगिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रंगों के माध्यम से प्रभावशाली संदेश प्रस्तुत किए। चयनित ड्राइंग एवं पेंटिंग्स का प्रदर्शन दिनांक 19 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक इंदिरा प्लेस स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में किया जाएगा तथा प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

राकेश कुमार व अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपने संबोधन में इस बात पर विशेष बल दिया कि सुरक्षा जागरूकता की शुरुआत बाल्यावस्था से होनी चाहिए तथा इस प्रकार के रचनात्मक मंच जिम्मेदार, सतर्क एवं सुरक्षा-सचेत नागरिकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी, सड़क सुरक्षा टीम, यातायात पुलिस एवं अन्य सहयोगी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी एस के. अग्रवाल, महाप्रबंधकगण एस. सुनोव, पी.एम. राजेन्द्र कुमार, बी. आर. पांडा,  यू.वी. सुभद्रा, जे.टी. दासन, एस.के. महतो, एस.आर. शिंदे भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के प्रवीण कुमार शुक्ला एवं एच. के गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारीगण, टाउनशिप विभाग, शिक्षा विभाग, भिलाई नगर निगम तथा दुर्ग यातायात विभाग सहित स्वयंसेवकों एवं प्रशिक्षुओं (अप्रेंटिस) को उनके बहुमूल्य सहयोग एवं समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

#SafetyPaintingCompetition #BhilaiSteelPlant #SunitiUdyan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *