सेल स्थापना दिवस पर साधना सरगम नाइट 24 को

सेल स्थापना दिवस पर क्रिस्टल गार्डन में साधना सरगम नाइट 24 को

भिलाई। सेल स्थापना दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2026 (शनिवार) को भिलाई क्लब स्थित क्रिस्टल गार्डन में सायं 7:30 बजे से ‘साधना सरगम नाईट’ का आयोजन किया जा रहा है। भिलाई इस्पात प्रबंधन द्वारा आयोजित इस संगीतमय संध्या में भारतीय फिल्म जगत की सुप्रसिद्ध एवं मधुर स्वर, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पाश्र्व गायिका साधना सरगम अपनी मनोहरी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी।सुश्री साधना सरगम द्वारा 90 के दशक से लेकर वर्तमान तक की सुपरहिट फिल्मों में गाए गए अनेक यादगार और लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। उनके स्वर में सजे वे कालजयी गीत, जिन्होंने भारतीय फिल्म संगीत को नई ऊँचाइयाँ प्रदान कीं और करोड़ों संगीत प्रेमियों के दिलों में विशेष स्थान बनाया, भिलाई की इस संध्या को सुर, लय और उल्लास से सराबोर करेंगे। संगतकार के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वादक कलाकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

यह आयोजन क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के तत्वावधान में हो रहा है। विगत अनेक वर्षों से इस्पात नगरी भिलाई के संगीतप्रेमी नागरिकों के बीच सुश्री साधना सरगम की अविस्मरणीय गायकी के प्रति गहरी रुचि एवं अनुराग को ध्यान में रखते हुए संयंत्र प्रबंधन द्वारा यह आयोजन संगीत सुधिजनों को समर्पित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क है।

#SadhnaSargamNite #SAILFoundationDay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *