सोमनाथ हमले के हजार साल, मोदी ने उठाया त्रिशूल
सोमनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार को वे हेलीकाप्टर से सोमनाथ पहुंचे। यहां वे 72 घंटे के ॐकार जाप में शामिल हुए तथा जाप किया। पीएम मोदी ने सोमनाथ में त्रिशूल उठाया। पीएम ने X पर लिखा- सोमनाथ आकर धन्य महसूस कर रहा हूं। यह हमारी सभ्यतागत साहस का गौरवपूर्ण प्रतीक है। देश सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के 1000 वर्ष पूरा होने पर “सोमनाथ स्वाभिमान पर्व” मना रहा है।
सोमनाथ पहुंचने पर उन्होंने खुशी जताई और इसे भारतीय सभ्यता की हिम्मत का एक गौरवशाली प्रतीक बताया। पीएम मोदी के सड़क मार्ग से अपनी गंतव्य की तरफ जाते समय भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने सोमनाथ दौरे की तस्वीर आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट की।

पीएम ने ड्रोन शो भी देखा, जिसमें 3 हजार ड्रोन से सोमनाथ गाथा प्रस्तुत की गई। रोड शो के दौरान पीएम को देखने के लिए सड़क के दोनों और भीड़ मौजूद रही थी। दरअसल पीएम मोदी ने सोमनाथ पर 1026 में हुए पहले आक्रमण के हजार साल पूरे होने पर हो रहे इस कार्यक्रम को ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ नाम दिया है। पर्व 8 से 11 जनवरी तक मनाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, सोमनाथ में आकर बहुत अच्छा लग रहा है, जो हमारी सभ्यता की हिम्मत का एक गौरवशाली प्रतीक है। यह यात्रा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान हुई है, जब पूरा देश सन् 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के हजार साल पूरे होने पर एक साथ आया है। गर्मजोशी से स्वागत के लिए लोगों का आभारी हूं।
हेलीपैड से मोदी अपने काफिले के साथ मंदिर के पास स्थित वीवीआईपी सर्किट हाउस पहुंचे। सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में स्थानीय और बाहरी श्रद्धालु मोदी का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे। पीएम मोदी ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत देर शाम सोमनाथ मंदिर में ‘ॐकार मंत्र’ के जाप में भाग लिया। ये ‘स्वाभिमान पर्व’ आठ जनवरी को शुरू हुए और 11 जनवरी को समाप्त होंगे।
इसके बाद में पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में ड्रोन शो देखा। मंदिर से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाने के लिए लगभग 3,000 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी श्री सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में उसकी बैठक की अध्यक्षता की।
#SomnathTemple #PMModi #SomnathSwabhiman












