हिन्दू विधवा से सामूहिक रेप, पेड़ से बांधकर काट दिए बाल
ढाका। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बांग्लादेश के झेनैदाह जिले के कलिगंज सब-डिवीजन में एक 40 वर्षीय हिंदू महिला के साथ कथित तौर पर दो लोगों ने गैंगरेप किया। अपराधियों ने महिला को पेड़ से बांध दिया और उसके बाल भी काट दिए। इससे पहले कई हिंदुओं की हत्याएं हुई हैं, जिनका आरोप बांग्लादेशी कट्टरपंथियों पर लगा है। मोहम्मद यूनुस सरकार इसे सामान्य आपराधिक घटना बता रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने पुलिस शिकायत में बताया है कि उसने ढाई साल पहले कलिगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 में शाहिन और उसके भाई से 20 लाख टका में एक दो-मंजिला घर के साथ तीन डेसिमल जमीन खरीदी थी। इसके बाद, शाहिन उसे गलत प्रस्ताव देने लगा और जब उसने मना किया तो उसे परेशान करने लगा। शनिवार शाम को, जब गांव के दो रिश्तेदार उससे मिलने आए, तो शाहिन और उसका साथी हसन जबरदस्ती घर में घुस आए और उसका रेप किया। इसके बाद उन्होंने उससे 50,000 टका मांगे।
जब उसने पैसे देने से मना किया, तो उन्होंने कथित तौर पर रिश्तेदारों पर हमला किया और उन्हें भगा दिया। जब महिला चिल्लाने लगी, तो उन्होंने उसे एक पेड़ से बांध दिया, उसके बाल काट दिए। दोनों आरोपियों ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। उन्होंने विधवा को तब तक टॉर्चर भी किया, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। आरोपियों के चले जाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और झेनैदाह सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
#BangladeshAttrocities #WidowRaped #WidowTortured












