हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने ईस्ट जोन में जीता बाॅस्केटबाॅल का खिताब
दुर्ग/कोलकाता। युनिवर्सिटी ऑफ कोलकात्ता में 8-9 जनवरी 2026 तक आयोजित ईस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की बाॅस्केटबाॅल पुरूष टीम ने लगातार सभी मैचों में जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस जीत पर कुलपति प्रो. (डाॅ.) संजय तिवारी, कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप व खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव ने टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि बाॅस्केटबाॅल टीम प्रथम से अंतिम मैच तक जीत का सिलसिला जारी रखा और प्रतियोगिता में सभी मैचों में जीत हासिल की। बास्केटबाॅल टीम पहला सरला बिरला विश्वविद्यालय राॅची को 88-21 पराजित की दूसरी मैच सेन्चुरियन विश्वविद्यालय को 59-20 से पराजित की, तीसरी मैच बुर्धवन विश्वविद्यालय को 73-45 से एवं चतुर्थ मैच में काॅशी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश को 74-45 से पराजित कर आल इंडिया के लिए क्वालीफाई किया।
जीत का सिलसिला ज!री रखते हुए सेमीफाईनल मैच में भी कलिंगा विश्वविद्यालय ओडिसा को 40-64 से , सम्बलपुर विश्वविद्यालय ओडिसा को 54-73 की बड़ी अंतर से पराजित कर फाइनल मैच में पहॅुचे व फाइनल मैच युनिवर्सिटी आफ कोलकात्ता से मुकाबला रहा जिसमें 46-66 से जीत हासिल कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की। टीम के सभी सदस्य विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किये जाने वाले पुरस्कार राशि के हकदार हो गये जिन्हे विश्वविद्यालय द्वारा टीम के प्रत्येक खिलाड़ी, मैनेजर व कोच को 10-10 हजार रूपये प्रदान किया जायेगा। टीम के जीत में सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया विशेष रूप से अरमान अली, अमृत सिंह आयुष्मान एवं प्रशांत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस टीम के मैनेजर श्री कैलाश नारायण वर्मा क्रीड़ाधिकारी सेंट थाॅमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई व कोच श्री पंकज पाण्डे बाॅस्केटबाॅल प्रशिक्षक भिलाई है जिनके मागर्दशन में टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। बाॅस्केटबाॅल पुरूष टीम युनिवर्सिटी आफ मुम्बई में दिनांक 21-24 फरवरी 2026 को आयोजित आल इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेगे। बाॅस्केटबाॅल टीम के जीत पर विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल बना हुआ है साथ ही महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारीगण डाॅ. ऋतु दुबे, डाॅ. नरेश दीवान, डाॅ. रमेश कुमार त्रिपाठी, डाॅ. मून्नालाल नंदेश्वर, श्री अरूण चैधरी एवं श्री लक्ष्मेन्द्र कुलदीप ने बधाई दी व आल इंडिया प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाऐ दी।
#KolkataUniversity #HemchandYadavUniversity #Sports #Basketball












