हेमचंद विवि की महिला बास्केटबॉल टीम लगातार दूसरी बार चैम्पियन

हेमचंद विवि की महिला बास्केटबॉल टीम लगातार दूसरी बार चैम्पियन

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की महिला बास्केटबाल टीम ने लगातार दूसरी बार ईस्ट जोन बास्केटबाल प्रतियोगिता जीत ली है।इसकेसाथहीटीमनेसर्वोच्चस्कोरकाभीरिकार्डबनाया।टीम ने क्वालिफाइंग मैच  में काशी विद्यापीठ वाराणसी और लीग मैच में यूनवर्सिटी ऑफ कोलकाता को पराजित किया। फाइनल में उसने संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा को पराजित किया।खेल संचालक डाॅ दिनेश नामदेव ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर उ.प्र. में दिनांक 15-19 जनवरी 2026 तक आयोजित ईस्ट जाने बाॅस्केटबाॅल महिला प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की बाॅस्केटबाॅल महिला टीम ने लगातार दूसरे वर्ष प्रतियोगिता में विजेता का खिताब जीता और सर्वोच्च स्कोर का भी बनाया। टीम की प्रशंसा करते कुलपति प्रो. (डाॅ.) संजय तिवारी, कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव एवं टीम के खिलाड़ियों, मैनेजर व कोच को बधाई व शुभकामनाएं दी।

टीम के खिलाड़ियों ने प्रथम क्वालीफाई मैच में कांशाी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, वाराणसी को 45-36 से पराजित कर जीत का आगाज किया। टीम ने लीग मैच में युनिवर्सिटी आॅफ कलकत्ता को 73-61 से पराजित किया जो प्रतियोगिता में सवोच्च स्कोर का रिकार्ड है। जिसमें खिलाड़ी अर्चना ने 25 गोल, हेमा ने 09 गोल तथा कप्तान अंशिका साहु, सुमन, अनिशा ने शानदार प्रदर्शन कर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दी।

वही दूसरे लीग मैच में पं. रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, रायपुर को 53-21 से पराजित कर फाइनल राउण्ड में पहुंचे। जिसमें खिलाड़ी अर्चना ने 27 गोल किये, कप्तान अंशिका साहु, सुमन, अनिशा, हिना, हर्षिता ने बहुत ही शानदान प्रदर्शन की।

अंतिम व फाइनल मैच संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा के साथ रहा जिसमें 36-26 से पराजित कर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की बाॅस्केटबाॅल महिला टीम ने विजेता का खिताब जीता। टीम के मैनेजर श्री चन्द्रशेखर देवांगन शासकीय महाविद्यालय, पाटन व कोच सुश्री निशा नेताम पूर्व बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी हैं जिनके मागदर्शन में टीम ने विजेता का खिताब हासिल की।

खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव ने बताया कि टीम के खिलाड़ियों, मैनेजर व कोच को 10-10 हजार पुरस्कार राशि प्रदान किया जायेगा। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय की बाॅस्केटबाॅल पुरूष टीम ने इसी सत्र् में विजेता का खिताब जीता साथ ही बाॅस्केटबाॅल महिला टीम ने भी विजेता का खिताब हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित की।

टीम की जीत पर विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डाॅ. राजमणि पटेल, सहायक कुलसचिव श्री राजेन्द्र चैहान, सहायक कुलसचिव श्री हिमांशु मण्डावी, वित्त अधिकारी ममता अवस्थी एवं सहायक कुलसचिव श्री दिग्विजय ने बधाई व शुभकामनाए दी। बाॅस्केटबाॅल महिला टीम जैन विश्वविद्यालय में दिनांक 10-14 फरवरी 2026 को आयोजित आल इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेगे। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के खिलाड़ियों द्वारा लगातार विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल बना हुआ है।

#HemchandYadavUniversity #BasketBall

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *