11 जनवरी को सुनीति उद्यान में सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता
भिलाई। बीएसपी द्वारा जनवरी 2026 को सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत सुरक्षा के प्रति जागरूकता को जन-जन तक पहुँचाने तथा सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से, सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा रविवार 11 जनवरी को सुनीति उद्यान सेक्टर-8 पार्क में प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए तात्कालिक सुरक्षा ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ड्रॉइंग शीट सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि पेंटिंग हेतु आवश्यक अन्य सामग्री जैसे पेंसिल, वाटर कलर, ऑयल पेंट, क्रेयॉन कलर आदि प्रतिभागियों को स्वयं लानी होगी। प्रतियोगिता में चयनित प्रविष्टियों को नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में आयोजित ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रदर्शनी में 19 जनवरी से 23 जनवरी तक प्रदर्शित किया जाएगा। प्रतियोगिता को छात्र-छात्राओं के लिए 6 श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिनमें नर्सरी, कक्षा 1 से 3, कक्षा 4 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 12 तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग (फिजिकली चैलेंज्ड) विद्यार्थी शामिल हैं। इच्छुक प्रतिभागी 11 जनवरी को प्रात: 9 बजे सुनीति उद्यान सेक्टर-8 पार्क के प्रवेश द्वार पर उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। विजेताओं को 19 जनवरी, 2026 को नेहरू आर्ट गैलरी में आयोजित ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा भिलाई नगर एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें, ताकि बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित किया जा सके।
#SafetyAwareness #SunitiUdyanBhilai #BhilaiSteelPlant












