24 beneficiaries alloted pacca makan under PM Awas in Durg

3 लाख में मिलने वाले फ्लैट बने आवासहीनों की पहली पसंद

दुर्ग। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में तैयार आवास गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आ रहे हैं। गणपति विहार, सरस्वती नगर और मां कर्मा बोरसी साइट पर तैयार फ्लैटों का आवंटन इस बार लॉटरी प्रणाली से किया गया। 24 हितग्राहियों का चयन किया गया। योजना के तहत मात्र 3.30 लाख रुपये में पक्का, सुंदर और सुरक्षित घर मिल रहा है। बड़ी संख्या में पात्र नागरिक आवेदन कर रहे हैं।लगभग प्रत्येक माह प्राप्त आवेदनों की लॉटरी निकाली जाती है, जिससे पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहती है। इस अवसर पर महापौर अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल, लोककर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर और सहायक अभियंता संजय ठाकुर मौजूद रहे। खुली लॉटरी में हितग्राहियों ने स्वयं अपनी पर्ची निकालकर फ्लैट का चयन किया।

लॉटरी के बाद महापौर ने कहा कि योजना का उद्देश्य हर जरूरतमंद को पक्की छत उपलब्ध कराना है और निगम प्रशासन पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है। महापौर अलका बाघमार व आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बताया कि आने वाले महीनों में भी और पात्र हितग्राहियों के लिए लॉटरी जारी रहेगी।
आवास प्राप्त करते समय हितग्राहियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। एक लाभार्थी ने भावुक होकर कहा
“हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारा भी अपना घर होगा। यह योजना हमारे लिए वरदान साबित हुई है।”सम्पूर्ण राशि जमा करने के बाद हितग्राहियों को आधिपत्य (कब्जा) पत्र प्रदान किया जाएगा।

#PMAwasDurg #24GetPakkaMakan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *