BSP Senior Secondary School Sector-7 celebrates Silver Jubilee

SSS Sector–7 का रजत जयंती वार्षिकोत्सव “स्पार्कल–25” संपन्न

भिलाई। सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर–7, भिलाई ने 6 जनवरी, 2026 को विद्यालय के रजत जयंती वार्षिकोत्सव “स्पार्कल–25” का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय की 25 वर्षों की शैक्षणिक उत्कृष्टता, निरंतर प्रगति तथा सर्वांगीण शिक्षा की उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। समारोह के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 

कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रवर्ती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा  मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता  विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री ए. बी. श्रीनिवासन, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, पीटीए सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। पीटीए अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रूबी बर्मन रॉय ने विद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर आधारित संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में विद्यालय को शहर ही नहीं, बल्कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक उपलब्धियों का अग्रदूत बताते हुए विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की।

मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में नौशाब नाज़ (91.4%) तथा कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में दीपक निषाद (95.4%) को विद्यालय टॉपर के रूप में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही खेलकूद क्षेत्र में 7 राष्ट्रीय एवं 5 राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के लिए विशेष योगदान हेतु मनप्रीत सिंह लोहिया, टीस्ता एवं गरिमा तिवारी को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कक्षा 12वीं की मनप्रीत कौर लोहिया को “स्टार ऑफ द स्कूल” घोषित किया गया, जबकि प्लूटो हाउस को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ हाउस चुना गया।

समारोह के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा वाणिज्य, विज्ञान, गणित एवं गृह विज्ञान विषयों पर आधारित परियोजनाओं की भव्य प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। पुष्प सज्जा, सलाद सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों की रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा को उजागर किया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम “राइजिंग इंडिया” का प्रस्तुति भी की गई जिसका संचालन विद्यालय की हेड गर्ल मनप्रीत सिंह लोहिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती नमिता देशपांडे एवं डॉ. शीतल चंद्र शर्मा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनीता अशोक द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

#BSP_SSSSector7 #BSPSchoolSilverJubilee #Sparkle-25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *