अर्चना निषाद एवं समृद्धि कौर का विवि बाॅस्केटबाॅल टीम में चयन
दुर्ग। शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग की अर्चना निषाद एवं समृद्धि कौर का चयन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की बाॅस्केटबाॅल टीम हेतु हुआ है। यह प्रतियोगिता दिनांक 15 से 19 जनवरी 2026 तक गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में द्वारा आयोजित ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालीन प्रतियोगिता में अपने खेल का प्रदशन करेगी। क्रीडाधिकारी डाॅ ऋतु दुबे ने बताया कि अर्चना निषाद पिछले वर्ष ईस्ट जोन विजेता टीम की सदस्य है, इस वर्ष राजनादगांव में आयोजित उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खिलाड़ी रही। समृद्धि कौर की पहली प्रतियोगिता है इससे पहले वह शालेय प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी है। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ रंजना श्रीवास्तव ने छात्राओं को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं एवं क्रीडासमिति की संयोजिका डाॅ0 सुषमा यादव, सदस्य गणेश राम राम नायक, श्री दीपक ठाकुर एवं महाविद्यालय परिवार ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
#GirlsCollegeDurg #BasketBall












