सर्व ब्राह्मण मित्र सखी का नववर्ष मिलन हर्षोल्लास सहित सम्पन्न
भिलाई। सर्व ब्राह्मण मित्र सखी द्वारा नववर्ष 2026 का मिलन समारोह मंगट्टा स्थित लिलीपुट रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। लगभग 50 सखियों ने बड़े उत्साह, उल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में इसमें अपनी भागीदारी दी। कार्यक्रम का आरंभ सभी सखियों द्वारा पहाड़ी माता मंदिर एवं काली माता मंदिर में पूजन एवं दर्शन के साथ की गई। माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत विप्र नारी शक्ति द्वारा नववर्ष में किए जाने वाले सामाजिक, सांस्कृतिक एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इसके पश्चात सखियों ने भजन, मनोरंजक खेलों एवं आपसी संवाद के माध्यम से कार्यक्रम को अत्यंत उत्साहपूर्वक मनाया। पूरे आयोजन में आपसी एकता, सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा का सुंदर दृश्य देखने को मिला।
इस मिलन समारोह की मुख्य आयोजकों में सरोज चौबे, उर्मिला उपाध्याय, पूनम मिश्रा, कामिनी तिवारी, मृदुला शुक्ला, अंजू त्रिपाठी, अनीता पर्वत, सुधा शर्मा सहित अन्य सखियाँ रहीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी विप्र सखियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन ने न केवल नववर्ष के स्वागत को सार्थक बनाया, बल्कि समाज में नारी शक्ति, एकता और संस्कारों को भी सुदृढ़ करने का संदेश दिया।
#Sarvbrahmanmitrasakhi #Bhilai












