Niyuddh President Sangeeta Lahiri receives Life Time Achievement Award

नियुद्ध की अध्यक्ष सेंसेई संगीता लाहिड़ी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

भिलाई। शोटोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन ने भिलाई की सेनसेई संगीता लाहिड़ी को लाइफ टाइम अचीवमेंट के सम्मान से नवाजा है। बनारस के सेठ जयपुरिया स्कूल में आयोजित ऑल इंडिया एसएसकेएफ कराते चैम्पियनशिप 2025 में उन्हें आमंत्रित किया गया। यह आयोजन 29 एवं 30 नवंबर को सम्पन्न हुआ। सिहान आशीष भारद्वाज ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया. इस चैम्पियनशिप में 250 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय हैं कि श्रीमती संगीता लाहिड़ी ने विवाह के पश्चात अपने पति दिवंगत कराते प्रशिक्षक शैबाल लाहिड़ी से ही इसका प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त किया और उनके बाद भी आत्मरक्षा की इस विधा को आगे बढ़ा रही हैं। शैबाल लाहिड़ी ने नियुद्ध सेल्फ डिफेन्स और एजुकेशनल सोसायटी की स्थापना की थी। संगीता इसकी अध्यक्ष हैं। उनका कहना है कि अपने पति को श्रद्धांजलि देने का इससे अच्छा कोई तरीका नहीं हो सकता था। कराटे केवल एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, चरित्र निर्माण और जीवन दर्शन है।

#ShotokanKarate, #Karate, #MartialArts, #DojoLife, #Kata, #Kumite, #Kihon, #Karateka, #KarateDo, #Budo, #SelfDefense

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *