Pvt Companies to offer jobs in Bastar Placement Camp

बस्तर के युवाओं को निजी कंपनियां देंगी 18 हजार का स्टाइपेंड

जगदलपुर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर जिले के तकनीकी रूप से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि  12 जनवरी को संस्था परिसर में एक दिवसीय ‘राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्लेसमेंट कैंप’ का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा जिसमें आईटीआई स्ट्रीम से उत्तीर्ण युवा  भाग ले सकते हैं।इस आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य आईटीआई पास कर चुके युवाओं का अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीयन कराना और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। शिविर में प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों का एस्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन भी मौके पर ही किया जाएगा, जिसके लिए विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों के संचालकों और प्रबंधकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
इस प्लेसमेंट कैंप का मुख्य आकर्षण देश की प्रतिष्ठित निर्माण कंपनी मुंबई द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया होगी। इस विशेष ड्राइव में केवल पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को पहले दो माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद अप्रेंटिसशिप अवधि के दौरान उन्हें प्रतिमाह 18,000 रुपये का आकर्षक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। संस्था के प्राचार्य ने क्षेत्र के अधिक से अधिक आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं से अपील की है कि वे 12 जनवरी को समय पर उपस्थित होकर इस रोजगार मेले का लाभ उठाएं।

#BastarPlacementCamp #18kStipend

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *