Third phase of BSP GiftMilk Scheme launched in New Delhi

NDDB CSR Conclave में BSP की ‘GiftMilk’ योजना का तृतीय चरण प्रारंभ

भिलाई। सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र की प्रमुख पोषण आधारित सीएसआर पहल ‘गिफ्टमिल्क कार्यक्रम’ के तृतीय चरण का शुभारंभ 6 जनवरी को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय सीएसआर कॉन्क्लेव के दौरान किया गया। शुभारंभ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किया गया।

यह कॉन्क्लेव “पोषण सुरक्षा एवं कुपोषण उन्मूलन में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व की भूमिका” विषय पर एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन (द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर गिफ्टमिल्क कार्यक्रम के विस्तार की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के खनन प्रभावित एवं दूरस्थ क्षेत्रों में बाल कुपोषण से प्रभावी ढंग से निपटना है।

गिफ्टमिल्क के तृतीय चरण में संयंत्र के लौह अयस्क खदानों के बफर जोन अंतर्गत स्थित शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 4,000 बच्चों को विटामिन–ए एवं डी से युक्त फ्लेवर्ड दूध उपलब्ध कराया जाएगा। यह दूध एनडीडीबी द्वारा प्रबंधित छत्तीसगढ़ दुग्ध महासंघ के माध्यम से वितरित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित केंद्रीय मंत्रियों द्वारा रावघाट खदान क्षेत्र के विद्यालयों से आए 21 स्कूली बच्चों को मंच पर गिफ्टमिल्क पैकेट वितरित कर कार्यक्रम के अगले चरण का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सेल की ओर से निदेशक (वित्त) अशोक कुमार पंडा एवं कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन- निगमित कार्यालय) राजीव पांडेय ने संगठन का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सेल- निगमित कार्यालय के मानव संसाधन विभाग से मुख्य महाप्रबंधक हरिमोहन झा, महाप्रबंधक मलय गोस्वामी, सहायक महाप्रबंधक वीणू बाला सहित बीएसपी के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग से महाप्रबंधक मनोज दुबे, तथा उप प्रबंधक के.के. वर्मा उपस्थित रहे।

गिफ्टमिल्क कार्यक्रम, भिलाई इस्पात संयंत्र की एक लक्षित सीएसआर पहल है, जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लौह अयस्क खदान क्षेत्र में स्कूली बच्चों के बीच कुपोषण को कम करना, स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार लाना, विद्यालय उपस्थिति बढ़ाना तथा अधिगम परिणामों को बेहतर बनाना है। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु एनडीडीबी फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन एवं सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के मध्य 10 जून 2024 को समझौता किया गया था। इसके अंतर्गत प्रत्येक दिन स्कूल में बच्चों को 200 मिलीलीटर पाश्चुरीकृत एवं पोषक तत्वों से युक्त फ्लेवर्ड दूध प्रदान किया जाता है, जिसकी आपूर्ति व्यवस्था रायपुर दुग्ध संघ द्वारा की जा रही है। यह पहल 18 अप्रैल, 2023 को तत्कालीन सेल के चेयरमैन ने लॉन्च की थी, और जिसे बाद में बीएसपी ने एनएफएन के टेक्निकल मदद से इसे ज़मीनी स्तर पर लागू किया।

वर्तमान में यह योजना 102 शासकीय विद्यालयों में संचालित है, जिससे नारायणपुर, कांकेर, मोहला–मानपुर–अंबागढ़ चौकी तथा बालोद जिलों के लगभग 3,250 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। खदान-वार विवरण के अनुसार महमाया खदान क्षेत्र के 9 विद्यालयों के 268 विद्यार्थी, दुलकी खदान क्षेत्र के 17 विद्यालयों के 652 विद्यार्थी, नारायणपुर खदान क्षेत्र के 39 विद्यालयों के 1,429 विद्यार्थी तथा अंतागढ़–कांकेर खदान क्षेत्र के 37 विद्यालयों के 901 विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत शामिल हैं।

#BSP-GiftMilkScheme #CSR #SAIL-BSP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *