दूल्हे के पिता का मुंह काला, दु्ल्हन के पिता की पिटाई
क्या आपने की ऐसी अनोखी शादी के बारे में सुना है जहां दूल्हे के पिता के चेहरे पर दुल्हन की बहनें और सहेलियां कालिख पोत देती हैं। यही हीं दूल्हे के पिता दुल्हन के पिता से बेटी की खराब परवरिश के लिए माफी मंगवाने केसाथ ही उन्हें 20 कोड़ों की सजा देते हैं? नहीं न.. तो यह खबर खास आपके लिए है। ठीक ऐसा ही होता है चीन में।आइए इस प्रथा के बारे में जानते हैंं..
चीन में भी कई ऐसे जातीय समूह बसते हैं जिनकी सांस्कृति काफी अनूठी है. कईयों के रीति-रिवाज तो काफी अजीब होते हैं. बाओआन ऐसा ही एक जातीय समूह है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक,चीन के बाओआन जातीय समूह में “ससुर को कोड़े मारना” नामक एक अनोखी विवाह रस्म है. इसमें दूल्हे का परिवार प्रतीकात्मक रूप से दुल्हन के पिता को 20 बार कोड़े मारता है. शादी के तीन दिनों के दौरान, दूल्हे के परिवार के आंगन में दुल्हन के पिता को घुटने टेककर रस्म के तौर पर ‘सजा’ दी जाती है.
शादी के दिन, दुल्हन के परिवार की युवतियां जैसे उनकी बहनें और भतीजियां दूल्हे के साथ उसके घर जाती हैं और मजाक में खाना पकाने के बर्तन से कालिख निकालकर दूल्हे के पिता के चेहरे पर लगा देती हैं. यह बधाई देने का प्रतीक होता है. इसी बीच, दूल्हे के पिता को दुल्हन के घर आमंत्रित किया जाता है और उन्हें आंगन में बैठाया जाता है
अपनी सजा भुगतते हुए, दुल्हन का पिता घुटनों के बल बैठकर अपनी बेटी को ठीक से अनुशासित करने में विफल रहने के लिए माफी मांगता है। बाओआन जातीय समूह मुख्य रूप से उत्तर पश्चिमी चीन के गांसू प्रांत में रहता है और इसकी आबादी लगभग 24,000 है. वे इस्लाम धर्म का पालन करते हैं और बानान भाषा बोलते हैं, जो अल्ताई लैंग्वेज फैमिली से संबंधित है.
वैसे तो ये लोग कई पारंपरिक मुस्लिम त्योहारों और विवाह संबंधी रीति-रिवाजों का पालन करते हैं, लेकिन, शादी के लिए एक खास प्रथा का अनुसरण करते हैं. विशिष्ट बाओआन विवाह में चार मुख्य चरण शामिल होते हैं: संबंध निर्धारण, सगाई की पुष्टि, दुल्हन की कीमत का भुगतान और विवाह समारोह.
जब दूल्हे का परिवार शादी का प्रस्ताव रखता है, तो वे सोंगडिंगचा अर्थात “सगाई की चाय” गिफ्ट देते हैं. इसमें मिश्री, सूखे लौंग, चाय की पत्तियां और अखरोट शामिल होते हैं। दुल्हन का परिवार उपहार स्वीकार कर लेता है, तो शादी पक्की मानी जाती है।
#WhippingBridesFather #StrangeRituals #WeddingRituals












