Granthis of Gurudwara Durg donate blood in memory of Char Sahibjade

“हम चाकर गोबिंद के” स्त्री सत्संग ने किया रक्तदान का आयोजन

श्री गुरू सिंघ सभा के ग्रंथियों ने गुरुद्वारा परिसर में रक्तदान कर दी प्रेरणा

दुर्ग। श्री गुरु सिंघ सभा ‘हम चाकर गोबिंद के’ स्त्री सत्संग सभा द्वारा आगामी 4 जनवरी चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित दुर्ग गुरुद्वारा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा दुर्ग के मुख्य ग्रंथि ज्ञानी कुलदीप सिंघ गर्ज, आदित्य प्रताप सिंघ (रागी सिंग), कुलदीप सिंघरागी सिंग), जसप्रीत सिंघ, मोनिंदर सिंघ ने दुर्ग जिला हॉस्पिटल ब्लड बैंक जा कर अपना ब्लड डोनेट कर शिविर का पहला डोनेशन किया व सन्देश दिया की अधिक से अधिक लोग रक्तदान कर शिविर को सफल करें।
सिक्ख समाज की ओर से मोहिंदर पाल सिंह भाटिया, गुरुदर्शन सिंह लाम्बा, अरविंदर सिंह खुराना, अमरजीत सिंह, सतबीर सिंह भाटिया, सिकंदर सिंह सेखौं ने अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की अपील की। श्री गुरु सिंघ के प्रधान मोहिंदर पाल सिंह भाटिया ने कहा चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर में नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य तकनिकी सहयोग कर रहे हैं। सिक्ख समाज द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान होने की आशा है, सिक्ख समाज के आलावा अन्य समाज के लोग भी रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सतनाम कौर ने कहा शिविर में हम महिलाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित कर रहे हैं एवं अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की अपील कर रहे हैं। गुरदीप सिंह, सिंगारा सिंह सोढ़ी, रेशम सिंह,मनमीत सिंह ने कहा दुर्ग ट्रक मालिक संघ के सदस्य शिविर में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेंगे। दुर्ग जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम ने सभी रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य हरमनमीत सिंग दुलई एवं कुलवंत भाटिया ने कहा रक्तदान शिविर के लिए रक्तदानियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है रक्तदान हेतु इच्छुक लोग अपना नाम दुर्ग गुरुद्वारा ऑफिस या नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों से मार्गदर्शन ले सकते हैं।

#GurudwaraGurusingSabha #HamChakarGobindKe #BloodDonation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *