MSMEs to visit JSPL under RAMP scheme

MSME को बड़े उद्योगों से जोड़ेगी RAMP योजना, पहला विजिट जिंदल पावर

रायपुर। राज्य के सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों (SME) की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने तथा उन्हें बड़े औद्योगिक संस्थानों से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) योजना के अंतर्गत जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL), रायगढ़ में दो दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट का आयोजन किया जा रहा है।

उद्योग विभाग के अधिकारियो ने बताया कि यह एक्सपोज़र विज़िट 29 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिभागियों का प्रस्थान रायपुर से 28 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्टील एवं आयरन उद्योग से जुड़े चयनित एसएमई उद्यमी भाग लेंगे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एसएमई उद्यमियों को बड़े स्तर की आयरन एवं स्टील इंडस्ट्री का प्रत्यक्ष अनुभव, आधुनिक एवं सर्वोत्तम औद्योगिक प्रक्रियाओं की जानकारी, गुणवत्ता मानक, सुरक्षा प्रणाली, सप्लाई चेन मैनेजमेंट तथा बड़े उद्योगों के साथ संभावित व्यावसायिक सहयोग की समझ प्रदान करना है। साथ ही, इस एक्सपोज़र विज़िट के माध्यम से उद्यमियों को नेटवर्किंग एवं व्यवसाय विस्तार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

यह कार्यक्रम RAMP योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (CSIDC) के सहयोग से Positive Mantra Consulting Pvt. Ltd. द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों के लिए यात्रा, आवास एवं भोजन की समस्त व्यवस्थाएं आयोजन संस्था द्वारा की जाएंगी।
इस पहल से राज्य के एसएमई उद्यमियों को बड़े उद्योगों की कार्यप्रणाली को समझने, अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने तथा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को तैयार करने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा।

#MSME #RAMP #JindalSteelandPower

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *