Rani Laxmi Bai Atmaraksha Yojana in 183 Schools of Chhattisgarh

183 स्कूलों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण, 17 तक आवेदन

महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले के 183 हाई, हायर सेकेण्डरी शालाओं में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है। इसके लिए कराटे प्रशिक्षकों की नियुक्ति एक माह के लिए की जानी है जिसमें उन्हें पांच हजार रुपए तक का मानदेय दिया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे ने बताया कि समग्र शिक्षा के बालिका शिक्षा योजना अंतर्गत जिले के 183 हाई, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में निर्धारित मानदेय 5 हजार रुपए (एकमुश्त) केवल एक माह हेतु कराटे प्रशिक्षक रखे जाने आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑफलाइन होगा। संबंधित विद्यालयों में आवेदन 17 दिसम्बर 2025 अपरान्ह 05ः00 बजे तक स्वीकार किया जाएगा। 01 अभ्यर्थी केवल 01 विद्यालय में आवेदन कर सकेंगे। आवेदक जिले का मूल निवासी होना चाहिए तथा 12 उत्तीर्ण एवं कराटे में ब्लैक बेल्ट होना अनिवार्य है। आवेदक पद की न्यूनतम अर्हताऐं, नियम व शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in में अवलोकन कर सकते हैं।

#RaniLaxmiBaiAtmaraksha #GirlsSelfDefence #Chhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *