आईजी सिंह ने किया सीजीपीएससी नॉलेज का विमोचन
भिलाई। आईजी पुलिस जी.पी. सिंह ने सीजीपीएससी नॉलेज सिरीज की पुस्तक का विमोचन अपने दफ्तर में किया। अमरदीप सिंह वाधवा की यह पुस्तक आधुनिक भारत का इतिहास विषय पर है। श्री वाधवा का सीजीपीएससी यूट्यूब चैनल बेहद लोकप्रिय है तथा इसमें 35 हजार से भी अधिक सबस्क्राइबर लिस्टेड हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों की मांग पर ही यह पुस्तक निकाली गई है। सिरीज में चार अन्य पुस्तकें प्रकाशनाधीन हैं। इस अवसर पर उनके पिता गुरमीत सिंह वाधवा एवं दीपक रंजन दास भी उपस्थित थे। श्री सिंह ने लेखक अमरदीप सिंह को पुस्तक के लिए बधाई देते हुए कहा कि ई-क्लासेस का लाभ साधानविहीन छात्र भी ले सकेंगे तथा अपना भविष्य बेहतर ढंग से गढ़ सकेंगे।