सार्इं जीवन दर्शन पर प्रदर्शनी 24 से 31 मई तक
भिलाई। सार्इं बाबा के जीवन पर एक प्रदर्शनी का आयोजन सेक्टर-6 स्थित सार्इं मंदिर में 24 से 31 मई तक लगाई जा रही है। बिलासपुर के सार्इं भक्त साई मौली ने डेढ़ वर्षों के अथक परिश्रम से इस प्रदर्शनी की सामग्री और रूपरेखा तैयार की है। इसका प्रदर्शन बिलासपुर एवं नागपुर में किया जा चुका है। भिलाई में यह आयोजन 24 से 31 मई तक सार्इं मंदिर से संलग्न परिसर में किया जाएगा। प्रदर्शनी में त्रिआयामी चित्रों द्वारा सार्इं के जीवन दर्शन एवं उनकी आध्यात्मिक यात्रा का खूबसूरत चित्रण किया गया है।