संतोष रुंगटा कैम्पस में मेगा जॉब फेयर प्लेसमेंटनामा 11 मई से

rcet koभिलाई। रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर अपने सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व के तहत समूह के भिलाई के कोहका स्थित संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस (आर-1) तथा रायपुर के नंदनवन के समीप स्थित कैम्पस में मेगा जॉब फेयर प्लेसमेंटनामा का आयोजन 11 से 14 मई, 2018 तक किया जा रहा है।hka, bhilaiभिलाई। रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर अपने सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व के तहत समूह के भिलाई के कोहका स्थित संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस (आर-1) तथा रायपुर के नंदनवन के समीप स्थित कैम्पस में मेगा जॉब फेयर प्लेसमेंटनामा का आयोजन 11 से 14 मई, 2018 तक किया जा रहा है। समूह के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने बताया कि राज्य के उच्च तथा तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि इस जॉब फेयर में राज्य के समस्त कॉलेजों के विभिन्न कोर्स के वर्ष 2017 के पासआऊट तथा जारी सत्र 2018 में पासआऊट हो रहे युवा आमंत्रित हैं। इस जॉब फेयर हेतु रजिस्ट्रेशन तथा संपूर्ण प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क रखी गई है। मेगा जॉब फेयर हेतु संतोष रूंगटा समूह की वेबसाइट पर आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन जारी है। मेगा जॉब फेयर हेतु आ रही विभिन्न कंपनियों द्वारा राज्य में शिक्षा प्राप्त कर रहे करीब 2000 शिक्षित युवाओं को 6 लाख रूपयों के उच्चतम सालाना पैकेज तथा करीब 2.50 लाख रूपयों के एवरेज सालाना पैकेज पर जॉब आॅफर्स प्रदान किये जायेंगे।
समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि प्लेसमेंटनामा के चार दिनों के दौरान कॉग्नीजेंट, विप्रो, इन्फोसिस, टेक महिन्द्रा, टेक्नोवर्ट, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, कमिन्स इंडिया, एचडीएफसी, हिन्दूजा ग्लोबल सॉल्यूशन्स, जेनपैक्ट सहित 25 के करीब विख्यात नेशनल तथा मल्टी-नेशनल कंपनियां राज्य में अध्ययनरत् इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मैनेजमेंट, साइंस एवं आईटी, आर्ट्स तथा डिप्लोमा कोर्सेस कर रहे युवाओं को सिलेक्ट कर जॉब आॅफर्स प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि विगत 4 वर्षों में समूह द्वारा लगातार मेगा जॉब फेयर का आयोजन कर राज्य के विभिन्न कॉलेजों के प्रतिवर्ष 1500 से अधिक शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने में सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *