एमजे कालेज और नर्सिंग में मना नर्सिंग डे
भिलाई। एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। मुख्यअतिथि के रूप में महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच, प्राचार्य फार्मेसी डॉ टिकेश्वर वर्मा, शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ स्वेता भाटिया मौजूद थे। श्रीमती विरुलकर ने जहां नर्सेस को हमेशा मुस्कराते हुए अपना काम करने की सीख दी वहीं प्राचार्य डॉ गुरुपंच ने नर्सेस डे के विषय में विस्तार से बताया। इस अवसर पर नर्सिंग छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, सेमिनार आदि का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमती कन्नमल, सीजी थॉमस, प्रवीण कुमार, नैन्सी पॉल, अनुराधा, टीना, अमूथा, मीना रॉय, खेमन लाल, पंकज सिन्हा और अखतर अजीज खान प्रमुख थे।
आरंभ में बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्राओं द्वारा नर्सिंग प्रेरणा गीत गाया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रिया एवं प्रीति क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में दीपिका पन्ना और विद्या चौहान, सेमीनार में महेन्द्र, यंशुमन, लकी, कंचन कुमारी, एकता चौबे, सुष्मिता और यामेश्वरी ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन कंचन कुमारी और एकता चौबे ने किया। आभार प्रदर्शन सीजी थॉमस ने किया।