साइंस कालेज दुर्ग में प्रवेश के लिए लगी लंबी कतार

science college durg  दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में स्नातक स्तर की बी.ए., बी.कॉम, बी.एससी, बी.लिब आईएससी तथा बीसीए प्रथम वर्ष हेतु एवं स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए., एम.कॉम, एम.एससी, पीजीडीसीए, एम.लिब आईएससी तथा एम.एस.डब्ल्यू पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्रों का विक्रय आरंभ है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी ने बताया कि कार्यालयीन दिवस में प्रात: 11.00 से 3.00 बजे के मध्य महाविद्यालय सभागार के समीप ये आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क अदा कर आवेदन प्राप्त किये जा सकते है।
उल्लेखनीय है कि साइंस कालेज, दुर्ग छत्तीसगढ़ का एकमात्र एवं सर्वप्रथम ए प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाला महाविद्यालय हैं। डॉ. सिद्दीकी के अनुसार 17 विषयों में इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर अध्ययन की सुविधा है, जिसमें एम.ए. (हिन्दी, अथर्शास्त्र, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, भूगोल) एम.कॉम, एमएसडब्ल्यू , एमएससी (भौतिक, रसायन, गणित, वनस्पति, प्राणीशास्त्र, भूगभर्शास्त्र, माइक्रोबायलॉजी, बायोटेक्नालॉजी, एमलिब आईएससी तथा पीजीडीसीए) शामिल है, वहीं स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.कॉम, बी.एससी, बीसीए, बी.लिब आईएससी जैसे पाठ्यक्रमों में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है।
डॉ. सिद्दीकी ने बताया कि उच्चशिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं रूसा के सहयोग से महाविद्यालय में निर्मित 14 नये व्याख्यान कक्षों की उपलब्धता एवं माननीय उच्चशिक्षा मंत्री, श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय के निर्देशानुसार इस वर्ष विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में लगभग 10 प्रतिशत से अधिक सीट वृध्दि का प्रस्ताव उच्चशिक्षा विभाग को प्रेषित किया गया है। इसी प्रकार सत्र 2018-19 से महाविद्यालय में 40 सीटों युक्त नये पाठ्यक्रम एमएसडब्ल्यू को स्ववित्तीय योजना के अंतर्गत आरंभ किया जा रहा है। महाविद्यालय में 14 स्नातकोत्तर विभाग पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा मान्यता प्राप्त शोध केन्द्र है, जिसमें वतर्मान में 218 नियमित शोधार्थी पंजीकृत है। डॉ. सिद्दीकी ने बताया कि विद्याथिर्यों का प्रवेश उच्चशिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार गुणानुक्रम एवं आरक्षण के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने विद्याथिर्यों से अपील की कि साइंस कालेज, दुर्ग में प्रवेश संबंधी किसी भी प्रकार के असुविधा होने पर महाविद्यालय कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *