प्रधानमंत्री मोदी कल भिलाई में, मनीष की युवा टीम ने निकाली आमंत्रण रैली

Manish Pandey Youngistanभिलाई। श्रीरामजन्मोत्सव समिति की युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशाल बाइक रैली निकालकर भिलाई वासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए आमंत्रित किया गया। प्रधानमंत्री कल 14 जून को भिलाई आ रहे हैं। वे यहां आईआईटी की आधारशिला रखने के साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र के 7 मिलियन विस्तार का आगाज करेंगे। Manish Pandey Bike Rallyरैली से पूर्व अंडा चौक खुर्सीपार में लगभग 5000 युवाओं को संबोधित करते हुए मनीष पाण्डेय ने कहा कि अब तक भिलाई की पहचान केवल भिलाई इस्पात संयंत्र से होती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भिलाई को प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की सौगात देकर इस शहर को एक बार फिर विश्व के मानचित्र पर उभार दिया है। छत्तीसगढ़ का एजुकेशन हब कहलाने वाले भिलाई को आईआईटी की स्थापना से पूर्णता मिल जाएगी।
श्री पाण्डेय ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने 1959 में अपने उद्घाटन से लेकर अब तक कई कीर्तिमान बनाए हैं और लगातार सर्वाधिक बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीतने का यश भी प्राप्त किया है। 7 मिलियन टन उत्पादन क्षमता के साथ इस संयंत्र ने भी नए युग में प्रवेश किया है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी भिलाई इस्पात संयंत्र का अवलोकन करने के साथ ही विस्तार परियोजना को राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *