एमजे कालेज की छात्रवृत्ति योजना को मिला अच्छा प्रतिसाद

MJ Collegeभिलाई। एमजे कालेज की छात्रवृत्ति योजना को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। महाविद्यालय ने इस वर्ष बीकॉम, बीएससी, बीसीए और बीबीए की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को 7500 रुपए तक की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि छात्रवृत्ति को जाति के बजाय छात्र के प्राप्तांक एवं कक्षा में उपस्थिति से जोड़ा गया है। यह शासन द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति के इतर है। शासकीय छात्रवृत्ति योजना पूर्ववत जारी रहेगी। MJ Collegeइससे कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी जिसका असर आने वाले वर्षों में उनके परीक्षा परिणाम पर देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय ने अपनी अधोसंरचना में भी इस वर्ष इजाफा किया है। यहां के अनुभवी व्याख्याता एवं प्राध्यापकों ने अब तक बेहतरीन नतीजे दिये हैं। पर कक्षा में अनुपस्थित रहने के कारण बच्चों का विकास सीमित होता था। बच्चों की उपस्थिति कक्षाओं में सुनिश्चित करने के लिए ही छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गई है जो छात्र एवं पालक हित में है। बच्चों को जहां क्लासरूम स्टडीज का फायदा मिलेगा वहीं उनके पालकों पर वित्तीय भार भी कम पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रवेश प्रारंभ होते ही यहां बच्चों की अच्छी आमद दर्ज की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *