दुर्ग विश्वविद्यालय में योग दिवस का आयोजन कल, एमजे कालेज के विद्यार्थी होंगे शामिल
भिलाई। दुर्ग विश्वविद्यालय परिसर में योग दिवस का आयोजन कल सोमवार को किया जा रहा है। इसमें चुनिंदा कालेजों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। एमजे कालेज भिलाई से 40 बच्चे इस आयोजन में शामिल होंगे। महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच ने बताया कि इन विद्यार्थियों में अर्चना साहू, लता कुमारी, सोनी रानी, ज्योति हुमाने, संध्या, तारिणी साहू, लक्ष्मी सेन, दीपिका टोप्पो, ज्योति डाहरिया, गीता साहू, हितेश्वरी साहू, टिकेश्वरी, तोमेश्वर, तेज प्रकाश साहू, योगिता वटी, अर्पिता, प्रेमलता सिंह, गीतांजलि, दीक्षा साहू, खुशबू रामटेके, भूमिका, खेमिन, ज्ञानेश्वरी साहू, योगिता देवांगन, आरती निषाद, गायत्री भगत, अश्वनी, नितिन, कुमुदनी, प्रतिमा, रीना गुप्ता, दीपिका धनेलिया, डाली, परमेश्वरी, मोनिका रजक, डमरूधर, आशू जोशी, आस्मिन, आरजू अरमान, हेमा, सुप्रभा एवं अजय शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर में विश्व योग दिवस पर 21 जून को सामूहिक योग का आयोजन किया जाएगा।