अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्मकुमारियों ने लगाया ध्यान

Yoga Dayभिलाई। ब्रह्माकुमारिज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विश्व शांति के लिए सामूहिक राजयोग का अभ्यास सड़क-2, सेक्टर 7 स्थित सरोवर में रविवार को प्रात: 5:30 से 8 बजे तक किया गया ’जिसमें प्रकृति के पांचों तत्वों एवं विश्व की सर्व आत्माओं को शांति के शक्तिशाली प्रकम्पन दिए गए ’ इस अवसर पर एक नवीन प्रयोग करते हुए सभी ब्रह्मावात्सों ने संस्था के यज्ञ पिता ब्रह्मा बाबा और यज्ञ माता जगदम्बा सरस्वती की मूतिर्यों को कमल आसन में विराजित कर नाव में तालाब के बीचों बीच रख कर उनसे दृष्टि लेकर शांति की अनुभूति की।’
Brahmakumarisराजयोग का अभ्यास करते हुए सभी सदस्य गण एक साथ परमात्मा शिव बाबा का आह्वान करते हुए प्रकृति को सकाश दे रहे थे, जिसके फलस्वरुप तालाब परिसर में अभूतपूर्व शक्तिशाली प्रकम्पन फैल रहा था जिससे राहगीर भी इस अद्भुत दृश्य को देख कर कुछ समय के लिए ठहर जाते थे ’
प्रारंभ में उपस्थित सैकड़ों सदस्यों ने प्रात: 5:30 बजे से ही शारीरिक योगाभ्यास किये जिसमें कपालभाती, व्यायाम, प्राणायाम एवं विभिन्न आसन सम्मिलित थे ’ अंत में स्थानीय सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा बहन जी के निर्देशानुसार सभी सदस्यों ने एक साथ शिव ध्वज लहराकर एकता का सन्देश दिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *